शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के प्रमोशन को लेकर सामने आई नई अपडेट


SRK at FIFA World Cup 2022 Finals
SRK at FIFA World Cup 2022 Finals: चार साल के लंबे इंतजार के बाद शाहरुख खान (Shah Rukh khan) फिर से सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचाने आ रहे हैं. वहीं शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘पठान‘ (Pathaan) का नया सॉन्ग ‘बेशर्म रंग’ हाल ही में रिलीज किया गया. शाहरुख खान के फैंस उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जल्द ही इस फिल्म का प्रमोशन (Promote Pathaan) भी शुरु हो जाएगा जिसकी तैयारियां भी होनी शुरु हो चुकी हैं. वहीं अब शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है जिसको सुनने के बाद उनके काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में फिल्म का प्रमोशन करेंगे शाहरुख (Shah Rukh Khan promote Pathaan at FIFA World Cup 2022)
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें जानकारी दी गई है कि शाहरुख खान कतर में हो रहे फीफा वर्ल्ड कप फाइनल (FIFA World Cup 2022 Finals) में अपनी फिल्म ‘पठान’ का प्रमोशन (Pathaan Promote) करेंगे. इस जानकारी के बाद किंग खान के फैंस काफी एक्साइटेड हैं और उन्होंने एक्टर को शुभकामनाएं (Shah Rukh Khan promote Pathaan at FIFA World Cup 2022) दी हैं. वहीं ये सूचना शाहरुख के फैनपेज ‘शाहरुख खान यूनिवर्स फैन क्लब’ के द्वारा शेयर की गई है. हालांकि ‘पठान’ मेकर्स की ओर से अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
#ShahRukhKhan to promote #Pathaan during #FIFAWorldCup final! 🔥 #WorldcupQatar2022 #BesharamRang pic.twitter.com/sN6EHaB2xF
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) December 13, 2022
‘पठान’ के अलावा इन फिल्मों में नजर आएंगे किंग खान
शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की बात करें तो इसमें दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) उनके साथ रोमांस करती नजर आएंगी. इसके अलावा फिल्म में जॉन अब्राहम (John Abraham) भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म ‘पठान’ के अलावा शाहरुख खान के पास विजय सेतुपति और सान्या मल्होत्रा के साथ एटली की ‘जवान’ (Jawan), राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’ (Dunki) है. ये दोनों फिल्में भी साल 2023 में ही रिलीज होंगी.