आमिर खान के कलश पूजा और शाहरुख खान ने वैष्णो देवी मंदिर दर्शन पर बोले नरोत्तम मिश्रा

Narottam Mishra

Narottam Mishra

MP Home Minister Narottam Mishra: बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान ने जबसे माता वैष्णो देवी के दर्शन किए हैं, तबसे ही सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है. इसके साथ-साथ आमिर खान ने हाल ही में कलश पूजा की थी जिसको लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया. वहीं अब आमिर खान की हाल ही में उनके कार्यालय में कलश पूजा (aamir khan Kalash puja) और शाहरुख खान की वैष्णो देवी की यात्रा (Shahrukh Khan Vaishno Devi visit) को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है. जिसको लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) का एक बयान सामने आया है.

नरोत्तम मिश्रा ने बॉलीवुड पर दिया विवादित बयान (Narrottam Mishra)

आपको बता दें कि नरोत्तम मिश्रा बॉलीवुड पर पिछले काफी समय से धार्मिक भावनाओं को आहत करने (Narrottam Mishra comment) के कई आरोप लगा चुके हैं. हाल ही में आमिर खान को आमिर खान प्रोडक्शन के ऑफिस में कलश पूजा (aamir khan Kalash puja) करते देखा गया जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी आस्था पर सवाल खड़े किए थे. वहीं शाहरुख खान ने भी हाल ही में जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों की चोटी पर माता वैष्णो देवी के दर्शन (Shahrukh Khan Vaishno Devi visit) किए थे जिसकी तस्वीरें वायरल हुई थीं. जिसको लेकर नरोत्तम मिश्रा ने अपना विवादित बयान दिया हैं.

 

समाज अब जागरूक हो गया है- नरोत्तम मिश्रा(Narrottam Mishra comment on Bollywood)

नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि, “समाज अब जागरूक हो गया है. अगर वे अब इसे समझ गए हैं, तो यह अच्छा है. हर किसी को अपने विश्वास के अनुसार पूजा करने का अधिकार है. कोई किसी भी भगवान की पूजा कर सकता है लेकिन सिर्फ दूसरों की आस्था को ठेस न पहुंचाएं. बस बात इतना ही”. बता दें नरोत्तम मिश्रा इससे पहले भी बॉलीवुड की हस्तियों पर विवादिच बयान (Narrottam Mishra comment) दे चुके है जिसके लिए यूजर्स ने उन्हें काफी ट्रोल भी किया. इससे पहले नरोत्तम मिश्रा ने आमिर खान और कियारा आडवाणी को एक नवविवाहित जोड़े के रूप में पेश करने वाले एक बैंक विज्ञापन पर आपत्ति जताई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *