ऐश्वर्या राय बच्चन के नकली पासपोर्ट किस काम के लिए किया जाता हैं इस्तेमाल


Aishwarya Rai Bachchan fake passport
Aishwarya Rai Bachchan fake passport: ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में सबसे सम्मानित बॉलीवुड एक्ट्रेसों में से एक हैं. हाल ही में उनसे जुड़ी एक खबर सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा में तीन नाइजीरियाई ठगों को गिरफ्तार किया है. हैरानी की बात यह है कि उनके पास से अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन का फर्जी पासपोर्ट (Aishwarya Rai Bachchan fake passport) बरामद किया गया है. हालांकि इस मामले पर ऐश्वर्या राय की ओर से किसी तरह का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया हैं.
ठगों के पास से बरामद किए इतने करोड़ रुपये
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपी पुलिस द्वारा पकड़े गए ठग का गिरोह एक दवाई बनाने वाली कंपनी के नाम पर भी लोगो से ठगी करता था. इसके अलावा वह कई अन्य तरीके से भी लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाते थे. पुलिस उपायुक्त (ग्रेटर नोएडा) अभिषेक वर्मा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को कहा, “ग्रेटर नोएडा में रहने वाले तीन विदेशियों को कथित तौर पर साइबर धोखाधड़ी में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और उनके पास एक फर्जी पासपोर्ट पाया गया है. फिल्मस्टार ऐश्वर्या राय बच्चन के नाम पर बनाया गया है. पुलिस ने सेना के एक सेवानिवृत्त कर्नल की शिकायत पर मामला दर्ज किया था, जिसे 1.81 करोड़ रुपये की ठगी की गई थी.
In UP’s Noida, 3 foreign nationals including 2 from Nigeria and one from Ghana were arrested on charges of online fraud. Counterfeit currency ($ & €) worth ₹ 11 crore, equipments and fake passport of actress Aishwarya Rai was recovered from them. pic.twitter.com/QKKVDQ48oD
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) December 16, 2022
इस फिल्म में काम करती नजर आएंगी ऐश्वर्या Aishwarya Rai Bachchan Film)
ऐश्वर्या राय आखिरी बार मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियन सेलवन 1’ में नजर आई थीं. यह फिल्म 30 सितंबर 2022 को रिलीज हुई थी. इसके अलावा ऐश्वर्या के रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ में होने की भी चर्चा है. पहले इस फिल्म का नाम ‘थलाइवर 169’ था. ऐश्वर्या पिछली बार बॉलीवुड में साल 2018 की फिल्म ‘फन्ने खां’ में नजर आई थीं.