बिग बॉस 16 के घर से बाहर हुए अंकित गुप्ता?


Ankit Gupta
Bigg Boss 16: ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) हर गुजरते दिन के साथ दिलचस्प होता जा रहा है. आए दिन ‘बिग बॉस’ 16 के सदस्य आए दिन शो को मजेदार बनाने की कोशिशों में लगे रहते हैं. वहीं इस हफ्ते का वीकेंड का वार काफी ज्यादा शॉकिंग होने वाला हैं. जहां एक तरफ सलमान खान (Salman Khan) शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और एमसी स्टेन (MC Stan) की क्लास लगाते नजर आएंगे तो वहीं दूसरी ओर इस हफ्ते को एक सदस्य बाहर हो जाएगा. जिसको लेकर नया अपडेट सामने आ चुका हैं. जिसको सुनने के बाद सोशल मीडिया पर हडकंप मच गया हैं.
घर से बाहर हुआ ये सदस्य
आपको बता दें कि द खबरी के मुताबिक, अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) को शो से बाहर कर दिया गया है. ये सब नॉमिनेशन के तहत तो नहीं हुआ, लेकिन सलमान खान ने घरवालों से पूछा कि घर का सबसे निष्क्रिय सदस्य कौन है, जिस पर ज्यादातर घरवालों ने एक साथ अंकित गुप्ता का नाम लिया और इसी के साथ उन्हें बेघर कर दिया गया. हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है इसका पता शुक्रवार और शनिवार को चलेगा.
Exclusive and Confirmed#AnkitGupta has been Eliminated by Homemates for Having least Contribution in the show.
Retweet if sad, Like Happy
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 22, 2022
सलमान खान लेंगे शालीन और स्टेन की क्लास
इन सबके बीच, सलमान खान ने वीकेंड का वार में एमसी स्टैंड और शालिन भनोट की क्लास लेते नजर आएंगे। आपको बता दें कि बिग बॉस के नॉमिनेशन टास्क के दौरान एमसी स्टेन और शालिन भनोट दोनों के बीच गरमागरम बहस हो गई, जहां दोनों ने एक-दूसरे को धमकी दी। जबकि स्टेन ने उन्हें घर के बाहर उठवाने की बात भी कही इधर घर से बाहर शालीन के माता-पिता ने भी एक ओपन लिखा जिसमें कहा कि उन्हें लोगों से लगातार धमकियां मिल रही है.