अंकिता लोखंडे ने कुछ इस अंदाज में मनाया मकर संक्रांति का त्योहार

Ankita Lokhande

Source instagram

Ankita Lokhande Makar Sankranti Celebration Pics: छोटे पर्दे का मशहूर टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ (Pavitra Rishta) में मानव और अर्चना को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस सीरियल में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मानव का और एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने अर्चना का किरदार निभाया था.सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ को 13 साल पूरे हो गए. 14 जनवरी 2022 को हुई मकर संक्रांति के मौके पर (Makar Sankranti) पवित्र रिश्ता सीरियल के कलाकारों का रीयूनियन हुआ. जिसकी तस्वीरें अंकिता ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की.

मकर संक्रांति के मौके पर एक-साथ आए सभी शो के सितारें (Ankita Lokhande Makar Sankranti Celebration)

आपको बता दें कि मकर संक्रांति के त्योहार पर अंकिता लोखंडे ने ब्लैक साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इन फोटोज में वह ट्रडिशनल मराठी लुक में नजर आ रही हैं. अंकिता लोखंडे केइस ट्रेडिशनल लुक को देखकर हर कोई काफी तारीफ भी कर रहा हैं. यही नहीं अंकिता के साथ-साथ विक्की जैन भी ट्रेडिशनल अवतार में दिखाई दिए. वहीं अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने मकर संक्रांति के अवसर पर ‘पवित्र रिश्ता’ के कलाकारों को अपने घर आमंत्रित किया. इस इवेंट में प्रिया मराठे, सविता प्रभुने, सुवती आनंद जैसी एक्ट्रेसेस ने शिरकत की. ‘पवित्र रिश्ता’ के सभी कलाकार उत्साह और आनंद के साथ मकर संक्रांति मनाने के लिए एक साथ आए.

शो के सीक्वल में सुशांत का किरदार इस एक्टर ने निभाया

2009 में टेलीकास्ट हुए सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में अर्चना और मानव की जोड़ी बेहद लोकप्रिय हुई थी. वहीं साल 2021 में इस सीरियल का सीक्वल यानी पवित्र रिश्ता 2 ओटीटी पर रिलीज किया गया था. सीक्वल सीरीज़ के अधिकांश कलाकार एक बार फिर शो में नजर आए. सीक्वल में मानव यानी सुशांत सिंह राजपूत का किरदार शाहिर शेख ने निभाया था.

image source instagram

ये भी पढ़े: ऐश्वर्या राय बच्चन की ये हैं अनसीन तस्वीरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *