अनुपम खेर ने ट्वीट कर सुपरहिट इस फिल्म के सीक्वल की मांग की, अक्षय कुमार ने दिया ये जवाब


Image Source : Times of India
Special 26 10 year Complete : अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अभिनय प्रतिभा पर किसी को शक नहीं है। वह एक महान और गहन अभिनेता हैं। अक्षय की अब तक सभी फिल्में हिट रही हैं। उन्हें हमेशा कुछ अलग और लीक से हटकर फिल्में करने की आदत रही है।
लेकिन साल 2022 उनके लिए कुछ खास नहीं रहा। इस साल रिलीज हुई उनकी सभी फिल्में फ्लॉप रहीं। अक्षय की ऐसी ही एक पुरानी फिल्म है ‘स्पेशल 26’। इस फिल्म ने बहुत लोकप्रियता हासिल की और अच्छी खासी कमाई भी की। लोगों ने भी इस फिल्म को अपनी पसंदीदा स्वीकृति दी जो थोड़ी अलग है और एक सच्ची घटना पर आधारित है। हाल ही में इस फिल्म को 10 साल पूरे हुए हैं। इस मौके पर इस फिल्म के अभिनेता अनुपम खेर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर इस फिल्म के सीक्वल की मांग की.
अक्षय कुमार, अनुपम खेर (Anupam Kher) की ‘स्पेशल 26’ को रिलीज हुए 10 साल से ज्यादा हो गए हैं। इस मूवी में अक्षय, अनुओन खेर के साथ मनोज बाजपेयी ने भी अहम भूमिका निभाई थी. नीरज पांडे द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1987 के ओपेरा स्कैंडल पर आधारित थी। अब अनुपम खेर ने ट्वीट कर फिल्म के सीक्वल की मांग की और इस ट्वीट में अक्षय कुमार को भी टैग किया.
आज हमारी फ़िल्म #Special26 को रिलीज़ हुए 10 साल हो गये।मैंने हमारे होनहार डायरेक्टर @neerajpofficial से कितनी बार कहा कि वो इसका Part-2 बनाये।पर.. 🙄! अब आप ही बताए #10yearsOfSpecial26 ka Sequel बनना चाहिये कि नहीं? 😬 @akshaykumar
— Anupam Kher (@AnupamPKher) February 8, 2023
अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में लिखा, “आज हमारी फिल्म ‘स्पेशल 26’ को रिलीज हुए 10 साल हो गए हैं. मैंने हमारे शानदार और प्रतिभाशाली निर्देशक नीरज पांडे से कई बार कहा कि हमें इस फिल्म का दूसरा भाग बनाना चाहिए। अब आप ही बताइए कि इस फिल्म का दूसरा भाग बनना चाहिए या नहीं?”
I’m ready if the script is ready. Asli power script mein hoti hai 🙂 https://t.co/7yAIqvvR0M
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 8, 2023
इस ट्वीट का जवाब देते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, ‘मैं तैयार हूं। अगर कोई अच्छी स्क्रिप्ट मिलती है तो मैं तैयार हूं। असली पावर स्क्रिप्ट में होती है ।” इसके साथ ही उन्होंने फिल्म का एक डायलॉग भी ट्वीट किया। अक्षय कुमार जल्द ही इमरान हाशमी के साथ ‘सेल्फी’ में नजर आएंगे। यह फिल्म 24 फरवरी को रिलीज होगी।
और पढ़ें :
एक्ट्रेस ने बताई बॉलीवुड की चौंकाने वाली हकीकत, कहा- यहां काम के बदले सेक्स…
लोग आगे क्यों नहीं बढ़ते; अक्षय और उनके रिश्ते पर कमेंट करते हुए रवीना ने नाराजगी जताई