अनुपमा की ‘जेठानी’ बरखा भाभी ने किया जबरदस्त स्टंट, देखें वीडियो

Anupama's 'Jethani' Barkha Bhabhi did a tremendous stunt, watch video

Bollyy Hindi. New Delhi. टीवी शो ‘अनुपमा’ (Anupama) में हर दिन कोई न कोई ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलता है. फैंस इस शो को देखना काफी पसंद करते हैं। हाल ही में अनुपमा की भाभी बरखा का किरदार निभाने वाली अश्लेषा सावंत (Ashlesha Savant) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह खतरनाक स्टंट कर रही हैं. एक्ट्रेस अश्लेषा सावंत अपने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट करती हैं, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं।

अनुपमा की बरखा भाभी ने वीडियो शेयर किया है

बरखा भाभी उर्फ ​​अश्लेषा सावंत द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में वह स्टंट करती नजर आ रही हैं। अश्लेषा सावंत इस खतरनाक कारनामे को बड़ी आसानी से कर रही हैं। इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. बरखा भाभी ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा- मैं इसे बाद में जरूर डिलीट करूंगी।

इस वीडियो में उन्होंने पिंक कलर की साड़ी पहनी हुई है. गौरव खन्ना ने कमेंट करते हुए लिखा, वाह यार। यह बिल्कुल भी बुरा नहीं है। जब अंकित मोहन ने लिखा कि मैं भी सीखना चाहता हूं। एक ने लिखा कि इसे डिलीट मत कीजिए।

और पढ़ें :

 मां से भी ज्यादा खूबसूरत हो गई हैं रवीना टंडन की लाडली राशा, यकीन नहीं होता तो देखिए फोटो

Uorfi Javed : ओह बाप अरे!! उर्फी जावेद को ये क्या हो गया ? एलर्जी ने बदल दिया पूरा फेस

Raveena Tandon: ट्विंकल खन्ना से तुलना पर रवीना टंडन बोलीं- मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवा लो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *