फिल्म ‘भोला’ से सामने आया अजय देवगन का इंटेंस फर्स्ट लुक


Bholaa Motion Poster
Bholaa Motion Poster: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) हाल ही में रिलीज हुई फिल्म दृश्यम 2 की शानदार सफलता का आनंद ले रहे हैं. दूसरी ओर, अजय देवगन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भोला’ (Bholaa) की शूटिंग में व्यस्त हैं जिसको लेकर नई अपडेट सामने आ गई हैं. मेकर्स ने फिल्म भोला का एक मोशन पोस्टर (Bholaa Motion Poster) जारी किया है जिसमें अजय देवगन का इंटेंस लुक सामने आया है. मोशन पोस्टर ने यह भी पुष्टि की है कि फिल्म भोला इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
अजय देवगन ने शेयर किया ‘भोला’ का मोशन पोस्टर (Bholaa Motion Poster)
फिल्म ‘भोला’ का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए अजय देवगन ने लिखा, “एक छत, सौ शैतान. इस कलयुग में आ रहा है #भोला, 30 मार्च 2023” #भोलायन3डी #तब्बू. बता दें अजय देवगन की इस अपकमिंग फिल्म ‘भोला’ में उनके साथ तब्बू और अमाला पॉल भी नजर आएंगी. वहीं फिल्म ‘भोला’ का निर्देशन धर्मेंद्र शर्मा कर रहे हैं. यहीं नहीं पिछले कुछ दिनों अजय देवगन ने फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया था, जिसके बाद से ही लोगों के बीच फिल्म के टीजर को लेकर एक्साइटमेंट बनी हुई थी. फिल्म ‘भोला’ एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अजय एक्शन करते हुए नजर आएंगे.
Ek Chattaan, Sau Shaitaan.
Iss kalyug mein aa raha hai #Bholaa, 30th March 2023.#Bholaain3D #Tabu pic.twitter.com/DoXKMutLtA
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) December 20, 2022
अजय देवगन की भोला हैं इस तमिल फिल्म की रीमेक (Bholaa Tamil Remake)
अजय देवगन की फिल्म भोला तमिल फिल्म ‘कैथी‘ (Kaithi) का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार कार्थी शिवकुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया था. साल 2019 में आई इस क्राइम थ्रिलर फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. अगर बात अजय देवगन के वर्कफ्रंट को लेकर की जाए तो वह फिल्म ‘भोला’ के अलावा रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की ‘सर्कस’ (Cirkus) में दिखाई देंगे. बता दें फिल्म ‘सर्कस’ 23 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएंगी.