आखिर क्यों अब्दु रोज़िक हुए बिग बॉस से बाहर?


Bigg Boss 16
Abdu Rozik Eviction: टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है. वहीं शो में नजर आने वाला हर एक कंटेस्टेंट किसी न किसी वजह से लाइमलाइट बटोर रहा है. वहीं अब इस हफ्ते का वीकेंड का वार काफी ज्यादा शॉकिंग रहा क्योंकि अब्दु रोज़िक (Abdu Rozik) को घर से बाहर होना पड़ा.
वहीं कलर्स टीवी के ट्विटर हैंडल से शेयर किए गए प्रोमो की एक झलक में दिखाया गया है कि बिग बॉस अब्दु रोज़िक (Abdu Rozik) को घर से बाहर आने के लिए कह रहे हैं. यह सुनकर सभी घरवाले इमोशनल हो जाते हैं.
इस वजह से शो से बाहर हुए अब्दु (Abdu Rozik)
Abdu ko kehna padh raha hai gharwaalon ko alvida, kya aapko bhi unki bidaayi ko dekh kar lagg raha hai bura? 🥺
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9 baje, sirf #Colors par. Anytime on @justvoot#BB16 #BiggBoss #ShanivaarKaVaar@BeingSalmanKhan pic.twitter.com/QxO0QZrT3m
— ColorsTV (@ColorsTV) December 16, 2022
आपको बता दें कि अब्दु रोज़िक (Abdu Rozik) के घर से बाहर आने की बात सुनकर बाकी सभी घरवाले भावुक हो जाते हैं. वहीं बिग बॉस के घर जाने से पहले अब्दु रोज़िक को अपने दोस्तों साजिद खान, शिव ठाकरे, निमृत कौर अहलूवालिया और अन्य को गले लगाते देखा जा सकता है.
सुम्बुल और निमृत की भी आंखों में आंसू आ जाते हैं. इसके बाद अब्दु कहते हैं, ”भाई, मैं तुम्हें याद करूंगा”. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिग बॉस 16 में शामिल हुए अब्दु रोजिक अपनी कद के साथ-साथ उम्र में भी सबसे कम उम्र के शख्स थे.
शो में आने के बाद अब्दु की निमृत के साथ-साथ साजिद खान, शिव ठाकरे और एमसी स्टेन से भी काफी अच्छी दोस्ती थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब्दु रोज़िक को मेडिकल कारणों से बिग बॉस 16 के घर से बाहर बुलाया गया है. कथित तौर पर, वह कुछ दिनों में शो में फिर से एंट्री करेंगे.
सलमान खान (Salman Khan) ने लगाई साजिद को फटकार
View this post on Instagram
इस हफ्ते के वीकेंड के वार में सलमान खान अब्दु रोजिक के साथ दुर्व्यवहार के लिए साजिद खान की क्लास लेते हैं. दरअसल, साजिद खान ने अब्दुल की पीठ पर एक विवादित बात लिख दी थी, जिसके लिए उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. अब सलमान खान ने इसके लिए साजिद खान को फटकार लगाई. इसके साथ-साथ कलर्स टीवी ने शनिवार 17 दिसंबर 2022 को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शो के कई प्रोमो शेयर किए, जिसमें रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह सहित सर्कस की पूरी टीम नजर आई.