बिग बॉस 16: भारती सिंह ने टीना दत्ता की जगह अर्चना गौतम को लगाया गले

Bigg Boss 16

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 पिछले कुछ समय से अपने दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. इस हफ्ते बिग बॉस के घर में फैमिली वीक मनाया गया जहां सभी कंटेस्टेंट्स अपने परिवारवालों से मिलकर भावुक होते हुए दिखाई दिए. वहीं शुक्रवार का वार (Shukrawar ka Vaar) की शुरुआत हो चुकी हैं जिसका प्रोमो मेकर्स (Bigg Boss 16 promo) द्वारा शेयर कर दिया गया हैं. शुक्रवार का वार के अपकमिंग एपिसोड में होस्ट सलमान खान शो में भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया ( Bharti Singh and Haarsh Limbachiyaa) और उनके बेटे ‘गोला’ उर्फ ​​लक्ष्य लिम्बाचिया से मिलते हुए दिखाई देंगे.

भारती और हर्ष घरवालों के साथ मस्ती करते आए नजर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

प्रोमो की शुरुआत भारती और हर्ष के गार्डन एरिया में चुटकुले सुनाने से हुई, जबकि घरवाले उनके सामने बैठे थे. प्रोमो में भारती को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “एक हफ्ता पूरी जनता भ्रमित राही की साजिद भाई अब्दु की मम्मी है! ये पहला बच्चा देखा जो मां को लोरी गाकर सुनाता है. घरवाले जोर-जोर से हंसने लगे. वहीं भारती ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, “टीना ही ऐसी है जिससे मैं सबसे पहले से जानती हूं”. हर्ष ने तुरंत कहा, “हग तो बनता है”. भारती ने दौड़कर टीना को नहीं बल्कि अर्चना गौतम को गले लगाया. टीना गले मिलने के लिए अपनी जगह पर खड़ी जरूर हुईं लेकिन जब भारती ने उन्हें गले नहीं लगाया तो वह सदमे में थीं. भारती ने कहा, “जब पैदा की होई मां गलत कर सकती है, तो मैं क्यों नहीं कर सकती”. इस बयान से घरवाले खड़े हो गए. उनके स्थान और उसके लिए एक स्टैंडिंग ओवेशन दिया.

इस शो से बाहर होंगे ये सदस्य

बिग बॉस के प्यारे घरवालों के लिए यह हफ्ता छुट्टियों के साथ-साथ झटके भी लेकर आया. इस हफ्ते जहां श्रीजिता डे ने कम वोट की वजह से बिग बॉस को अलविदा कह दिया, वहीं उनके साथ दो और कंटेस्टेंट बेघर हो गए.आपको बता दें कि मिस्टर खबरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात की जानकारी साझा की कि सलमान खान के शुक्रवार का वार में अब्दु रोजिक और साजिद खान को शो से बाहर कर दिया जाएगा. खबरों की माने तो अब्दु रोजिक अपने काम के कमिटमेंट के कारण शो छोड़ रहे हैं, जिसे उन्होंने रियलिटी शो में आने से पहले साइन किया था, जबकि साजिद खान भी उसी कारण से जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साजिद खान का कॉन्ट्रैक्ट 15 जनवरी तक ही था. जॉन अब्राहम और शहनाज गिल स्टारर फिल्म 100% का शूट जल्द ही शुरू होने वाला है, जिसके चलते उन्हें शो छोड़ना पड़ा.

ये भी पढ़े: रकुल प्रीत सिंह की इन तस्वीरों ने चुराया फैंस का दिल

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *