बिग बॉस 16: अर्चना गौतम और एमसी स्टेन के बीच हुई नोकझोंक

Bigg Boss 16

Bigg Boss 16

Bigg Boss 16: ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) हर दिन दिलचस्प होता जा रहा है क्योंकि यह धीरे-धीरे फिनाले की ओर बढ़ रहा है. बिग बॉस के घर में आए दिन कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े देखने को मिलते हैं. वहीं शो के बीते एपिसोड में टीना दत्ता, शालीन भनोट, सौंदर्या शर्मा, अर्चना गौतम, श्राजिता डे और सुम्बुल तौकिर घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए. लेकिन, लेटेस्ट प्रोमो क्लिप (Bigg Boss 16 Promo) में अर्चना गौतम (Archana Gautam) और एमसी स्टेन (MC Stan) के बीच लड़ाई देखने को मिल रही हैं. वहीं उन दोनों के बीच लड़ाई इतनी ज्यादा हो जाती है कि दोनों एक दूसरे के मां- बाप पर पहुंच गए.

अर्चना और स्टैन में हुई बहस (Archana Gautam and MC Stan)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

आपको बता दें कि बिग बॉय 16 के अपकमिंग एपिसोड में अर्चना गौतम एमसी स्टेन से सफाई को लेकर बात करती हैं, बात यहां तक बढ़ गई कि दोनों एक-दूसरे पर निजी कमेंट करने लगे. अर्चना और स्टेन गाली-गलौज करने लगे. एमसी स्टेन पर कमेंट करते हुए अर्चना गौतम कहती हैं- कब तक यहां जनता की खैरात पर रहेंगे.अर्चना स्टेन की शिकायत फैन्स से करती हैं और बताती हैं कि उन्होंने झाड़ू तक नहीं लगाई हैं. अर्चना के इस कमेंट को सुनकर एमसी स्टेन भड़क जाते हैं. वह गुस्से में अर्चना पर पर्सनल कमेंट करते हैं और कहते हैं- “मैं तुम्हारे पापा का नौकर नहीं हूं”.

टीना दत्ता और निमृत के बीच हुई लड़ाई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

हाल ही में बिग बॉस के मेकर्स ने एक प्रोमो रिलीज किया था, जिसमें टीना दत्ता और निमृत की तीखी लड़ाई देखने को मिल रही है. वीडियो में नजर आ रहा है कि कैसे टीना और निमृत एक-दूसरे को उल्टा-सीधा कहते नजर आ रहे हैं. झगड़ा किचन की साफ-सफाई को लेकर शुरू होता है, जो इस हद तक बढ़ जाता है कि दोनों एक-दूसरे को गालियां देने लगते हैं.

ये भी पढ़े: आखिर किस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी फोन भूत, जानिए यहां

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *