सलमान खान ने लगाई टीना दत्ता और शालीन भनोट की क्लास

Bigg Boss 16

Bigg Boss 16

Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में आए दिन कोई न कोई तमाशा होते देखने को मिलता है. छोटी से छोटी बात पर घरवालों के बीच बड़ा झगड़ा हो जाता है. वहीं वहीं मेकर्स ने नए एपिसोड का प्रोमो शेयर किया हैं जिसमें सलमान खान (Salman khan) टीना दत्ता और शालीन भनोट की क्लास लगाते हुए नजर आ रहे रहे हैं.

टीना दत्ता पर फूटा सलमान खान का गुस्सा

शुक्रवार का वार में सलमान खान और टीना से पूछते हुए नजर आ रहे है कि “टीना, तुम कौन सा खेल खेल रही हो और किसके साथ? इसके बाद सलमान कहते हैं, “आपके खेल में निरंतरता नहीं है, जब आप कमजोर थे तो आप उनके साथ गए और मजबूत होकर आपने उन्हें छोड़ दिया”. वहीं टीना सलमान खान के सवाल का जवाब देते हुए कहती हैं कि, “हम प्यार में नहीं पड़ सकते”. जिसके बाद सलमान गुस्से में जवाब देते हुए कहते हैं, “अभी तो झगडा किया था, जैसे ही म्यूजिक बजा चिपक गए. साथ रहने या नाचने वाला कोई और नहीं था, यह रिश्ता नकली है”. सलमान इशारा भी करते हैं कि कॉन्सर्ट की रात शालिन और टीना किस तरह से डांस कर रहे थे. टीना और शालिन को शर्मिंदगी महसूस होती है लेकिन तभी शालिन बीच में बात को काटते हुए बोलते हुए सलमान से कहते है, “सर उस पर सख्त मत बनो”. सलमान ने उसे वापस कहने के लिए कहा कि उसने अभी क्या कहा और शालिन माफी मांगता है.

 

सलमान ने अर्चना गौतम और एमसी स्टेन को सिखाया सबक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

सलमान ने अर्चना गौतम और एमसी स्टेन को उनके बदसूरत विवाद के लिए भी सामना किया. सलमान ने स्टैन से कहा कि वह सोचें कि उन्होंने अर्चना से जो कहा वह सही था या गलत? स्टेन ने यह भी स्वीकार किया कि वह वहां अतिवादी थे और उन्हें इस तरह की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी. सलमान ने अर्चना को उसके व्यवहार के लिए फटकार भी लगाई और कहा कि दरवाजे खुले हैं और अगर वह ठीक से व्यवहार नहीं करना चाहती है तो वह तुरंत जा सकती है.

ये भी पढ़े: सोमी अली ने फिर सलमान खान पर लगाए ये गंभीर आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *