शिव ठाकरे ने प्रियंका चौधरी पर निकाली अपनी सारी भड़ास


source google
Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में आए दिन कुछ न कुछ शॉकिंग होता रहता हैं. वहीं रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) ने कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट प्रियंका चहर चौधरी (Priyanka Choudhary) के गेम प्लान के बारे में बात करने का मौका दिया. जिसका प्रोमो मेकर्स द्वारा शेयर कर (Bigg Boss 16 Latest promo) दिया गया हैं. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक नए प्रोमो में कंटेस्टेंट्स एक-एक करके कन्फेशन रूम में एंट्री करते नजर आ रहे हैं और प्रियंका के गेम के बारे में बात कर रहे हैं. शालिन भनोट (Shalin Bhanot) ने उन्हें ‘अतार्किक’ कहा जबकि शिव ठाकरे (Shiv Thakare) ने उन्हें ‘शून्य’ करार दिया. एमसी स्टेन (MC Stan) ने कहा कि उनका स्वभाव नहीं बदला जा सकता क्योंकि वह बहुत जिद्दी हैं.
शिव ठाकरे ने प्रियंका के लिए कही ये बात (Bigg Boss 16 Latest promo)
View this post on Instagram
क्लर्स टीवी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर प्रोमो को कैप्शन के साथ शेयर करते हुए लिखा, “सच, बहुत ही अजीबो गरीब होता है ये सच”. वहीं बिग बॉस के साथ प्रोमो शुरूआत हुई “प्रियंका का क्या गेम प्लान है ?” शालिन ने कहा, “उसके तर्क सही नहीं लगते हैं”. ”फिर बैकग्राउंड में एक वॉयसओवर ने कहा, “सच, बहुत ही अजीबो गरीब होता है ये सच” शालिन ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, “दूसरे को नीचे देखरकर, अपने आपको ऊपर, अपनी सुपीरियरिटी दिखाए, प्रियंका उनसे एक है”.
एमसी स्टैन ने प्रियंका को बताया जीरो
इसके बाद एमसी स्टेन कन्फेशन रूम में अपने दोस्त शिव के साथ बैठे और कहा, “उसका स्वभाव कोई बदल नहीं सकता.” शिव ने तुरंत कहा, “प्रियंका का वहीं स्ट्रॉग था लड़ाई, जैसे वो निकाल दिया, अंकित के बाद से वो शून्य लग रही है”. यही नहीं प्रोमो को देखकर प्रियंका के फैंस उनका पक्ष लेते हुए बगावत पर उतर आए.प्रोमो पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए प्रियंका के सपोर्ट में आए एक शख्स ने लिखा कि प्रियंका के बिना बिग बॉस का गेम जीरो है. दूसरे यूजर ने लिखा, “शिव लगता है निमृत के बारे में बताता रहा है”. एक फैंस ने कहा, “प्रियंका ही ट्रॉफी लेकर जाएगी”.