एमसी स्टेन ने सलमान खान के बारे में कही ये गलत बात, मचा बवाल


Bigg Boss 16
Bigg Boss 16: ‘बिग बॉस’ 16 (Bigg Boss 16) के घर में इस हफ्ते सभी कंटेस्टेंट्स के बीच कांटे की बहस देखने को मिली. वहीं इस हफ्ते घर के सभी सदस्य फुलफॉर्म में नजर आ रहे है. वहीं 13 नवंबर 2022 मंगलवार को घर में नॉमिनेशन टास्क हुआ जिस दौरान प्रियंका चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) और एमसी स्टेन (MC Stan) के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई.
लड़ाई के बीच में एमसी स्टेन ने होस्ट सलमान खान (Salman Khan) का नाम घसीटा. लड़ाई के बीच में एमसी स्टेन (MC Stan bigg boss) ने यहां तक पूछ लिया कि क्या वह भगवान हैं. सोशल मीडिया पर फैंस उनके बेबाक अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं.
एमसी स्टैन ने सलमान खान को लेकर कही ये बात (MC Stan bigg boss 16)
आपको बता दें कि शो के लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन टेस्ट के दौरान घरवालों के बीच जोरदार बहस देखने को मिली. इसी बीच एमसी स्टेन प्रियंका और शिव की बहस में कूद पड़े और बातों ही बातों में स्टेन ने सलमान खान को बहस के बीच में ला दिया.
दरअसल, टास्क के दौरान प्रियंका शिव से कहती नजर आईं, ‘ऐसा तो ये हर टास्क में करते हैं. आक्रामक और आखिरी बार उन्होंने अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया था.
प्रियंका की बातों में दखल देते हुए एमसी स्टेन ने कहा, ‘सलमान भाई ने भी मुझे गाली दी, कुछ मत बोलो’. जिसका जवाब देते हुए प्रियंका ने कहा कि मैं उन्हें कुछ नहीं बता सकती.
यह सुनने के बाद एमसी स्टेन ने उनसे पूछा कि सलमान खान कौन हैं, जिसके जवाब में प्रियंका ने कहा कि सलमान सर भगवान हैं. जिसे सुनकर एमसी स्टैंड ने कहा, ‘सलमान भाई भगवान हैं, सलमान भाई इंसान हैं.
the funniest moment in today’s episode was mc stan dragging salman khan to defend sajid what does this guy think of himself lmao#BiggBoss16 pic.twitter.com/6XZs8bud1V
— 𝒔𝒂𝒌𝒔𝒉𝒊 (@_alizehx) December 13, 2022
इस हफ्ते घर से बाहर होंगे ये सदस्य (Bigg Boss 16 nominations special)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस हफ्ते बिग बॉस के घर में चार कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए. वहीं नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट में शालीन भनोट (Shalin Bhanot) , शिव ठाकरे, टीना दत्ता (Tina Datta) और साजिद खान (Sajid Khan) हैं. यानी इस हफ्ते इन चार कंटेस्टेंट में कोई एक सदस्य शो को अलविदा कह देगा.