आखिर किस वजह से सलमान खान को किया जा रहा हैें ट्रोल


Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में इस बार का वीकेंड का वार काफी धमाकेदार रहा. सलमान खान (Salman Khan) ने कुछ कंटेस्टेंट्स की क्लास ली तो कुछ को आईना दिखाया. बिग बॉस 16 वीकेंड का वार में सलमान खान ने अर्चना गौतम को प्यार से समझाया, जिसके बाद से वह ट्विटर पर लोगों के गुस्से का शिकार हो रही हैं. वहीं सोशल मीडिया पर कुछ लोगों को सलमान खान का ये रवैया पसंद नहीं आ रहा है वो सलमान को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
सलमान खान (Salman Khan) हो रहे है जमकर ट्रोल
इस हफ्ते अर्चना की वजह से घर में काफी हंगामा हुआ. पहले उनका विकास से झगड़ा हुआ, जिसमें विकास ने उन्हें ‘नीच जाति’ कहा, फिर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि ‘तुम कभी पिता नहीं बन सकते.’ इसके बाद शालीन ने उन्हें ‘दो कौड़ी की औरत’ कहा तो अर्चना ने उन्हें जवाब दिया कि ‘दो कौड़ी की औरत तुम्हारी एक्स वाइफ होगी’. जिस पर शालीन ने बिग बॉस की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया था. जिसके बाद सलमान खान ने वीकेंड के वार में अर्चना से बातचीत की और उन्हें प्यार से समझाया जिसको लेकर सलमान के फैंस उनसे नाराज नजर आ रहे हैं. वहीं लोग ट्विटर पर लिख रहे हैं कि अगर ऐसा किसी और के साथ होता तो आपको बहुत गुस्सा आता, अर्चना गौतम पर इतनी मेहरबानी क्यों?
Well done @BhanotShalin
AUDIENCE SUPPORTS SHALIN BHANOT #ShalinBhanot #bb16 #biggboss16 #salmankhan @BhanotShalin pic.twitter.com/aaNuZXx4yY
— shalin army (@skf82822191) December 29, 2022
इसके अलावा सलमान खान अर्चना गौतम के साथ-साथ शालीन भनोट को भी डांटते हैं. प्रोमो में शालीन कहते नजर आ रहे हैं कि वह अपने करीबी लोगों के बारे में गलत नहीं सुन सकते. इसके बाद सलमान शालीन को चुप कराते हैं.