प्रियंका और अर्चना के बीच खाने को लेकर हुई लड़ाई


Bigg Boss 16
Bigg boss 16: बिग बॉस 16 में हर दिन लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही शालीन भनोट और टीना दत्ता की जबरदस्त लड़ाई के बाद अब अर्चना गौतम (Archana Gautam)और प्रियंका चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) के बीच खाने को लेकर लड़ाई हुई. जिसका लेटेस्ट प्रोमो बिग बॉस मेकर्स ने शेयर कर दिया है.
खाने को लेकर हुई अर्चना और प्रियंका की लड़ाई
लेटेस्ट प्रोमो में देखा गया कि अर्चना और प्रियंका के बीच किचन में तीखी नोकझोंक हुई. इसकी शुरुआत अर्चना द्वारा प्रियंका को साफ कपड़े से किचन साफ करने के लिए कहने से हुई. जबकि प्रियंका ने इसे खारिज कर दिया और कहा कि एक्ट्रेस से नेता बनीं उन्हें परेशान करना बंद करें, अर्चना ने उनसे राशन के बारे में सवाल करना शुरू कर दिया, जिससे वह और भड़क गईं. इसके बाद अर्चना को अपने हिस्से का पराठा देते हुए, टीवी स्टार को यह कहते हुए रसोई से बाहर निकलते देखा जा सकता है, “मैं तुम्हारी तरह घटिया नहीं हूं”.
View this post on Instagram
बहस के रोई प्रियंका
इस बीच प्रियंका ने नए कप्तान सौंदर्या शर्मा से कहा कि अगर अर्चना किचन में मौजूद है तो वह किचन का कोई काम नहीं करेगी. जिसके बाद फिर से अर्चना और प्रियंका के बीच बहस शुरु हो जाती हैं. वहीं इन सब बहस के बाद प्रियंका फूट-फूट कर रोने लगती है। वहीं इस हफ्ते एलिमिनेशन के लिए शिव ठाकरे, साजिद खान, टीना दत्ता और शालिन भनोट को नॉमिनेट किया गया है.