आखिर शालीन भनोट ने क्यों की बिग बॉस के घर में तोड़- फोड़?

Bigg Boss 16

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के अपकमिंग एपिसोड में अर्चना गौतम (Archana Gautam), विकास मानकतला (Vikkas Manaktala), प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) और शालिन भनोट (Shalin Bhanot) के बीच एक और जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलेगी। बिग बॉस मेकर्स ने एक धमाकेदार प्रोमो जारी किया है जिसमें शालिन भनोट का गुस्सा काबू से बाहर होता नजर आएगा. वहीं गुस्से में शालीन घर में चीजों को तोड़ते हुए नजर आएंगे और बिग बॉस को दरवाजा खोलने की चेतावनी भी देते हैं.

विकास पर भड़की अर्चना गौतम

बिग बॉस द्वारा शेयर किए गए प्रोमो वीडियो में पहले विकास और अर्चना के बीच काफी बहस होती हुई नजर आ रही है जिसमें अर्चना विकास से कहती हैं, “कुत्ते की तरह मत भौंको”. यह सुनकर विकास आग बबूला हो जाता है और कहता है, ”यह बात अपने पापा को बता.” विकास की ये बात सुनकर अर्चना भड़क जाती हैं और कहती हैं कि मेरे पिता पर न जाओ. इसके साथ ही अर्चना ने कहा कि विकास कभी पिता नहीं बन सकता. यह लड़ाई अब इतनी बढ़ जाती है कि इस बहस में प्रियंका भी कूद पड़ती हैं. इसके साथ-साथ प्रियंका अर्चना का बनाया खाना खाने से इनकार कर देती हैं.

कैप्टेंसी टास्क में जीते शिव ठाकरे

बिग बॉस के बीते एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क में शिव ठाकरे विनर साबित हुए हैं और अब शिव बिग बॉस के नए कैप्टन बन गए हैं. कैप्टेंसी टास्क के दौरान उन्होंने घर में जनता की एंट्री ली और टास्क में पूरा सहयोग दिया. इस दौरान प्रतियोगी जनता का मनोरंजन करते नजर आए, जिसमें सुम्बुल ने डांस किया. वहीं शिव ठाकरे प्रियंका चौधरी के साथ डांस करते दिखें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *