बिग बॉस 16: साजिद खान को देखकर इमोशनल हुई फराह

Bigg Boss 16

Bigg Boss 16: ‘बिग बॉस 16’ इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इस बार शो में फैमिली स्पेशल वीक होने जा रहा है और ऐसे में कंटेस्टेंट्स के फैमिली मेंबर्स शो का हिस्सा होंगे. वहीं फराह खान (Farah Khan) शो में अपने भाई साजिद खान (Sajid Khan) से मिलने और सपोर्ट करने पहुंची थीं. भाई को इतने दिनों बाद देखकर फराह फूट-फूट कर रोने लगीं। जिसका प्रोमो (Bigg Boss 16 Promo) मेकर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया हैं.

फराह को मिले तीन भाई

बिग बॉस 16 के मेकर्स द्वारा शेयर किए गए प्रोमो में फराह खान साजिद को गले लगाते हुए कहती हैं कि ‘मम्मी को आपको देखकर बहुत गर्व महसूस हो रहा है’. इसके बाद फराह ने शिव ठाकरे , एमसी स्टेन और अब्दु रोजिक से भी मुलाकात की। उन्हें गले लगाते हुए वह कहती हैं कि शो से पहले उनके एक भाई साजिद थे, लेकिन अब उनके तीन और भाई हैं. वह साजिद से कहती है कि वह भाग्यशाली है कि उन्हें यह मंडली मिली। वहीं फराह खान ने एमसी स्टेन को गले लगाकर कहा यह आदमी क्या खेलता है. हम इसके लिए फैन क्लब बाहर बना रहे हैं.

फराह ने प्रियंका चौधरी के लिए कही ये बात

शेयर किए गए प्रोमो में फराह खान अर्चना गौतम को गले लगाती हैं, इसके बाद फराह प्रियंका चाहर चौधरी को दीपिका पादुकोण बताती हैं. उनका कहना है कि वह घर की दीपिका पादुकोण हैं। साथ ही अंकित ने उन्हें मैसेज दिया है कि वह उन्हें बहुत मिस कर रहे हैं. इसके बाद वह टीना दत्ता से कहती हैं कि उनकी मां स्टार बन गई हैं. वह बाहर शालीन भनोट की मां से मिलीं और उनका झगड़ा हो गया. इसके बाद शालीन की आंखों में आंसू आ जाते हैं।वहीं, दूसरे प्रोमो में शिव ठाकरे की मां आशा और प्रियंका चौधरी के भाई योगेश की एंट्री होती है. इस दौरान आशा जी निमृत को प्यार करते हुए कहती हैं- आप अच्छा खेल रहे हैं. वही शिव ठाकरे की मां उन्हें गले लगाती हैं.

ये भी पढ़े: शाहरुख खान ने की दिल्ली हादसे की शिकार अंजलि सिंह के परिवार की मदद

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *