सलमान खान ने लगाई साजिद खान की क्लास

Bigg Boss 16

Bigg Boss 16: ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss 16) के घर में कंटेस्टेंट्स दर्शकों की अटेंशन पाने के लिए लड़ते रहते हैं. जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है कंटेस्टेंट्स काफी एक्टिव हो गए हैं. अब बिग बॉस के घर में धमाल मचाने के लिए वाइल्ड कार्ड आने शुरू हो गए हैं. वहीं इस शुक्रवार के वार (shukrawar ka vaar) में एक और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट विकास मानकतला (Vikkas Manaktala) की घर में एंट्री होगी. इसके अलावा इस वीकेंड के वार (weekend ka vaar) में सलमान खान (Salman Khan) कई कंटेस्टेंट्स को क्लास देते नजर आएंगे.

मेकर्स ने शेयर किया वीकेंड के वार का प्रोमो (Bigg Boss 16 Promo)

वहीं इस वीकेंड का वार में सलमान खान (Salman Khan) साजिद खान (Sajid Khan) की जोरदार क्लास लगाते हुए नजर आएंगे. जिसका प्रोमो मेंकर्स द्वारा शेयर (Bigg Boss 16 Promo) कर दिया गया हैं. शो के प्रोमो में सलमान खान सबसे पहले घरवालों को विकास मानकतला के रुप में गिफ्ट देते हैं. जिसके बाद विकास की घर में एंट्री होती है. घर में दाखिल होते ही विकास सभी कंटेस्टेंट्स एक टैग देते हैं. वे टीना (Tina Datta) और साजिद (Sajid Khan) को फेक और अर्चना गौतम को धोखेबाज का टैग देते है.


सलमान खान (Salman Khan) ने लगाई साजिद की क्लास

इन सबके बीच प्रोमो में सलमान खान (Salman Khan) साजिद खान (Sajid Khan) की क्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं. सलमान साजिद से कहते हैं कि साजिद वो सेल्फ प्रोक्लेम्ड महागुरु बन गए हैं जो किसी की भी मन्नत को पूरी नहीं करेगा और अपनी सुविधा के मुताबिक लोगों से चीजें करवाएगा. इसके साथ-साथ साजिद वह इंसान है जो इधर नेक बनेंगे और कल उधर जिसके बाद सलमान ने साजिद को पक्षपाती भी बताया.

वीकेंड के वार में मेहमान बनकर आएंगी शहनाज गिल(Shehnaaz Gill)

पंजाब की कटरीना कैफ शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) बिग बॉस में मेहमान बनकर आएंगी. शहनाज गिल अपने नए गाने के प्रमोशन के लिए आएंगी. उनके साथ रैपर एमसी स्क्वायर (MC Square) भी होंगे. शो में शहनाज को सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करते देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. दोनों साथ में फिल्म ‘किसी का भाई किसी की भाईजान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) में भी नजर आएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *