आखिर बिग बॉस ने क्यों रोका एमसी स्टेन का लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट?

Bigg Boss 16

Bigg Boss 16

Bigg Boss 16: टीवी का सबसे विवादित और धमाकेदार रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) इन दिनों चर्चा में है. वहीं, इस विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 16 में नए साल का जश्न काफी धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान दर्शकों को एमसी स्टेन (MC Stan) का लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट भी देखने को मिला. इस कॉन्सर्ट के दौरान टीना दत्ता (Tina Datta) और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) रोमांटिक हो गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

बिग बॉस ने बीच में रोका लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट

आपको बता दें कि टीना दत्ता और शालीन भनोट के बीच एक बार फिर अनबन हो गई. हालांकि, दोनों को एमसी स्टेन के कॉन्सर्ट में रोमांटिक डांस करते देखा गया. सामने आए वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि शालीन चुपके से टीना से बात करने के लिए अपना माइक उतार देता है. माइक उतारकर शालीन और टीना डांस करते हुए एक-दूसरे से बात करने लगते हैं. शालीन के ऐसा करने पर बिग बॉस को बीच में ही कॉन्सर्ट रोकना पड़ा. बिग बॉस ने शालीन और टीना को उनकी हरकत के लिए डांटा, लेकिन न तो शालीन और न ही टीना बिग बॉस की डांट से प्रभावित हुए.


घरवालों ने टीना और शालीन के रिश्ते को बताया फेक

वहीं इस न्यू ईयर कॉन्सर्ट के बाद बिग बॉस ने टीना और शालीन के इस रवैये को लेकर घरवालों से सवाल किया तो सभी हैरान रह गए और साथ ही दोनों को जमकर खरी-खोटी भी सुनाई. इस दौरान जहां साजिद खान ने इस टॉप लेवल को फेक बताया और अर्चना गौतम, अब्दु रोजिक, प्रियंका चौधरी समेत लगभग सभी ने नेगेटिव फीडबैक दिया. अर्चना कहती हैं, ‘क्या आप इसे जनता के सामने पसंद करते हैं? अब यहां करो, इन्हें जरा भी शर्म नहीं है.

ये भी पढ़े: प्रभास ने की रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ लुक को लेकर तारीफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *