बिग बॉस 16: टीना दत्ता और शालीन भनोट की मां में हुई बहस

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के घर में इन दिनों फैमिली स्पेशल वीक चल रहा है. इसी बहाने शो के कंटेस्टेंट्स को अपने घरवालों से मिलने का मौका मिल रहा है. साजिद खान की बहन फराह खान, एमसी स्टेन और शिव ठाकरे की मां प्रियंका चाहर चौधरी के भाई अब तक शो में शिरकत कर चुके हैं. आने वाले एपिसोड में टीना दत्ता (Tina Datta) और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) की मां एक साथ एंट्री करने वाली हैं, जो पहले भी जमकर भिड़ती रही हैं.

टीना दत्ता और शालीन भनोट की मां के बीच होगी बहस (Tina Datta and Shalin Bhanot mothers enter the house)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

मां को घर में आते देख भावुक हुईं टीना दत्ता टीना को अपनी मां से बात करते हुए देखा गया कि क्या शालीन रियल में उनसे प्यार करता है. टीना की मां इस बात पर इनकार करते हुए कहती हैं कि “नहीं नहीं कोई प्यार नहीं है”. इसके बाद बिग बॉस सभी को फ्रीज करने के लिए कहते हैं, तो शालीन की मां बिग बॉस 16 के घर में एंट्री करती हैं. वहीं शालीन भनोट की मां की एंट्री होने के बाद टीना अपनी मां से बिना वजह कोई ड्रामा नहीं करने को कहती हैं. जिसके बाद टीना कहती हैं, “मां शांत रहो क्योंकि मैं नहीं चाहती कि कोई तमाशा हो”. टीना की मां कहती हैं, ‘तमाशा की टेंशन मत लो, तुम मेरी बेटी हो और मैं तुम्हारी मां हूं. तुम मेरी मां नहीं हो. इसके बाद में हम टीना को शालीन भनोट की मां के पैर छूते हुए देखते हैं और अपनी मां और बाकी सभी के सामने आशीर्वाद मांगते हैं, जिससे टीना की मां को थोड़ा संदेह होता है.

पिता की बात सुनकर रोई निमृत कौर अहलूवालिया

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बिग बॉस के बीते एपिसोड में निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) के पापा गुरदीप सिंह की भी एंट्री हुई. शो में एंट्री करते ही गुरदीप ने अपनी बेटी को गले लगा लिया. इस दौरान दोनों के बीच काफी प्यारी बॉन्डिंग देखने को मिली. दोनों बाप बेटी के बीच दोस्तों का प्यार देखने को मिला. लेकिन आने वाले एपिसोड में दोनों के बीच लड़ाई देखने को मिलेगी. नेशनल टीवी पर निमृत कौर और उनके पिता के बीच तू-तू, मैं-मैं देखने को मिलेगी. इस दौरान निमृत कौर फूट-फूट कर रोएंगी और अपने पिता पर निमृत को नीचा दिखाने का आरोप लगाएंगी.

ये भी पढ़े: सादिया खान ने आर्यन खान को डेट करने की खबरों पर जाहिर की प्रतिक्रिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *