‘Pathaan’ का 13वां दिन भी ब्लॉकबस्टर, कमाए इतने करोड़


Image Source : Times Now
Pathaan Collection : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की ‘पठान’ 25 जनवरी को दुनियाभर में रिलीज हुई। पठान (Pathaan) फिल्म देखने वाले दर्शक फिल्म की तारीफ के साथ-साथ शाहरुख खान की भी तारीफ कर रहे हैं. बहुत से लोग फिल्म ‘पठान’ के दीवाने हैं।
फिल्म ने 13 दिनों में करोड़ों की कमाई की है और भारत में कई सुपरहिट फिल्मों को पछाड़ते हुए कम समय में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
#Pathaan is unstoppable 💥
Book your tickets here – https://t.co/SD17p6x9HI | https://t.co/VkhFng6vBjCelebrate #Pathaan with #YRF50 only at a big screen near you, in Hindi, Tamil and Telugu. pic.twitter.com/S1O0tysYG9
— Yash Raj Films (@yrf) February 6, 2023
शाहरुख और दीपिका की ‘पठान’ ने पहले दिन 52.20 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 70 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 34 करोड़ रुपये बटोरे। फिल्म ने चौथे दिन 51.50 करोड़ और पांचवें दिन 58.50 करोड़ रुपये बटोरे। छठे दिन 25 करोड़ और सातवें दिन 22 करोड़। पठान ने आठवें दिन 19.50 करोड़ बटोरे हैं। नौवें दिन भी 16 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ने 10वें दिन 13.50 करोड़, 11वें दिन फिल्म ने 23 करोड़, 12वें दिन फिल्म ने 28 करोड़ और 13वें दिन फिल्म ने 9.5 करोड़ रुपये बटोरे थे। अब तक इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 430 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। कमाया है फिल्म ने वर्ल्डवाइड 832 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
देशभर में ‘Pathaan’ के हाउस फुल
भारत के कई सिनेमाघरों के बाहर बोर्ड लगा दिए गए हैं कि ‘पठान’ फुल है। इसने विदेशों में भी रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिया है। दर्शक शाहरुख की फिल्म देखने के लिए बेताब हैं. कई लोग शाहरुख और दीपिका की तारीफ कर रहे हैं। इस बीच फिल्म ‘पठान’ 100 से ज्यादा देशों में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म है। साथ ही ‘पठान’ को 100 से ज्यादा देशों में 2500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।
और पढ़ें :
क्या मां बनने वाली हैं सना खान? पति के साथ फोटो शेयर कर लिखा स्पेशल पोस्ट
Sara Ali Khan-Kartik Aaryan: ब्रेकअप के बाद पहली बार साथ नजर आएंगे सारा-कार्तिक, ये होगी फिल्म
तू जुठी मैं मक्कार का गाना तेरे प्यार में स्पेन में रिलीज हुआ