विकास और शालीन के सपोर्ट में उतरे राहुल वैद्य

Bigg Boss 16

Bigg Boss 16: ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के लेटेस्ट एपिसोड में कापी हंगामा देखने को मिल रहा है. आए दिन इस शो में कंटेस्टेंट्स आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं. बिग बॉस के घर में गौतम (Archna Gautam), विकास मानकतला और शालीन भनोट एक-दूसरे से जमकर लड़ते नजर आए. बीते एपिसोड में अर्चना ने न सिर्फ विकास से लड़ाई की बल्कि शालीन भनोट को उनकी एक्स वाइफ दलजीत कौर के बारे में भी बात की जिससे एक्टर अपना आपा खो बैठे. इस दौरान शालीन ने बिग बॉस हाउस छोड़ने की धमकी दे डाली. वहीं अब बिग बॉस 14 में नजर आ चुके राहुल वैद्य ने अर्चना गौतम की कड़ी निंदा की हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

राहुल वैद्य ने की अर्चना की कड़ी निंदा

आपको बता दें कि बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट और सिंगर राहुल वैद्य ने ट्विटर पर अर्चना गौतम को जमकर लताड़ लगाई है. उन्होंने शालीन और विकास का सपोर्ट करते हुए लिखा, “आज अर्चना ने जो हरकत की है, वह बहुत ही गिरी हुई है. यह देखकर मेरा दिल टूट गया कि शालीन और विकास कितना असहाय महसूस कर रहे हैं. यह कहना बहुत बुरा है कि आप पिता नहीं बन सकते और आपकी पत्नी दो कौड़ी की है. वाकई यह बहुत गिरी हुई है”.

राहुल वैद्य ने विकास का समर्थन में लिखी ये बात

इसके साथ-साथ राहुल वैद्य ने विकास का समर्थन करते हुए लिखा, “अगर विकास ने अर्चना से यही बात कही होती कि ‘तुम मां नहीं बन सकती’, तो यकीन मानिए उनका करियर अब तक खत्म हो गया होता. वहीं राहुल वैद्य के इस ट्वीट पर फैन्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

ये भी पढ़े: शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ में होंगे कई बदलाव

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *