इसके साथ काम करके तो मेरा भी ग्रेड गिर जाएगा, जब संजीव कुमार को कही थी इस एक्ट्रेस ने ये बात

By working with him, my grade will also fall, when this actress said this to Sanjeev Kumar

Image Source : Mayapuri.com

संजीव कुमार स्टंट फिल्मों के दायरे से निकल कर घुसपैठ करके सामाजिक फिल्मों में आ गया था. ‘पति-पत्नी’ में वह नन्दा के साथ हीरो का रोल निभा रहा था. एक दिन वह मैट्रो सिनेमा में कोई फिल्म देखने गया हुआ था. अपनी आदत (या कंजूसी) के अनुसार उसने लोअर स्टाल का टिकिट खरीदा था. इत्तफाक से नन्दा भी उस दिन मैट्रो में फिल्म देखने आई हुई थी. नन्दा बालकानी में बैठी हुई थी. संजीव ने उसे देखा तो दूर से सलाम झाड़ दिया.

अगले दिन जब नंदा सैट पर पहुंची तो निर्माता से संजीव की शिकायत करते हुए उसे फिल्म से अलग करके कोई ढंग का हीरो लेने के लिए कहा. बोली- ‘यह हीरो है या कोई फेरी वाला है. जरा हुलिया तो देखिये ! एक तो बेढंगे कपड़े पहनता है ऊपर से निचली क्लास में जाकर फिल्म देखता है. इसके साथ काम करके तो मेरा भी ग्रेड गिर जाएगा.’

नंदा की शिकायत खत्म होने के थोड़ी देर बाद संजीव भी सैट पर पहुँच गए. उसने उस वक्त भी वही कुर्ता और पाजामा पहन रखा था. हाथ में छतरी लटक रही थी. और घड़ी के बेल्ट के नीचे बस का टिकिट तह किया हुआ रखा था. उसे इस हालत में देखकर सैटपर मौजूद लोगों ने जोरदार अट्टहास किया. एक ने संजीव से कहा-‘तुम हीरो हो तो हीरो की तरह रहना भी सीखो. गाड़ी नहीं रख सकते तो कम से कम टैक्सी में आया जाया करो. अगर यह ‘फेरी वाले’ (जुना पुराना जरी वाला) का लिबास ही पहनना है तो कालबा देवी में जाके कोई और धंधा करो फिल्म लाइन छोड़ दो.’

और पढ़ें : जब सुनील दत्त की फिल्मों में नई जिन्दगी मिली थी, पढ़ें ये रोचक वाक्या

संजीव कुमार को उस समय यह बातें बड़ी कड़वी लगी थीं क्योंकि उस समय वह इस स्थिति में नहीं था. लेकिन आज वह सब कुछ रखनें के बाद भी वैसा ही है (कंजूस ! ) लेकिन उस समय उसे ‘फेरी वाला’ कहने वाले न जाने कितने लोग शायद ‘फेरी’ लगा रहे होंगे! और खुद नंदा जी क्या कर रही हैं यह जमाना जानता है. ( कहने की शायद जरूरत नहीं है) सच है वक्त बड़ी जालिम चीज है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *