चारु असोपा और राजीव सेन ने किया रोमांटिक डांस

Charu Asopa

Charu Asopa

Charu Asopa Rajeev Sen Dance: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) और भाभी चारु असोपा (Charu Asopa) अपनी शादी के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं चारू असोपा और राजीव सेन तलाक की खबरों के बीच एक-दूसरे के साथ नजर आएं. यहीं नहीं दोनों कोलकाता में एक रिश्तेदार की शादी में रोमांटिक डांस (Charu Asopa and Rajeev Sen Dance) करते नजर आए.

चारु संग राजीव ने किया रोमांटिक डांस (Charu Asopa and Rajeev Sen Dance)

बता दें कि चारू ने पूरी शादी का व्लॉग बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर Kolkata Wedding Fun टाइटल के साथ शेयर किया था. इस व्लॉग में चारू और राजीव एक साथ “पहला पहला प्यार है” गाने पर रोमांटिक डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में चारु अपनी बेटी ज़ियाना के साथ कोलकाता में राजीव के घर जाती है. इसके बाद वेन्यू देखा जाता है और चारू शादी की विभिन्न रस्मों के सीन भी शेयर करती हैं. वहीं राजीव सेन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. राजीव सेन के कजिन की शादी पार्टी में चारु असोपा अपनी बेटी ज़ियाना सेन के साथ पहुंचीं. इस दौरान चारु अपने अलग हो चुके पति राजीव सेन और बाकी सेन परिवार के साथ तस्वीरों में पोज देती नजर आई हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajeev Sen (@rajeevsen9)

साल 2020 में अलग हुए थे चारु और राजीव सेन (Charu Asopa and Rajeev Sen)

चारु असोपा और राजीव सेन ने साल 2019 में एक-दूसरे से शादी की थी. हालांकि शादी के तुरंत बाद ही दोनों के रिश्ते में कई परेशानियां आने लगीं. रिश्ते में ये मुश्किलें इतनी बढ़ गईं कि साल 2020 में दोनों अलग हो गए. हालांकि इस बारे में कभी किसी ने खुलकर बात नहीं की. लेकिन अब पहली बार चारु असोपा ने अपने रिश्ते को लेकर अपना रिएक्शन दिया है.

ये भी पढ़े: सोमी अली ने फिर सलमान खान पर लगाए ये गंभीर आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *