खान हीरो और मुस्लिम हीरोइनों के प्रति पक्षपाती है देश: कंगना


Image Credit : Times Now NavBharat
Kangana Ranut News : अभिनेत्री कंगना रनौत यह दावा करने में फंस गई हैं कि देश में खान नायकों के लिए पूर्वाग्रह और मुस्लिम नायिकाओं के प्रति जुनून है। लोगों ने उन्हें बॉलीवुड फिल्मों की सफलता को धर्म के पैमाने पर तौलने के लिए आड़े हाथों लिया।
कंगना (Kangana Ranut) का ट्विटर अकाउंट करीब ढाई साल से बंद था। अब जब उन्हें दोबारा खाता मिल गया है, तभी से वह बॉलीवुड में तूफान ला रही हैं।
साथ ही पिछले कुछ सालों से जब से उनकी फिल्में सुपरफ्लॉप रही हैं, तब से वे ‘पठान’ के कलैक्शन के आंकड़ों को लेकर भद्दे पोस्ट कर रहे हैं।
हाल ही में उन्होंने ट्वीट किया था कि हमारे देश के लोग खान हीरो के लिए पक्षपात करते हैं और मुस्लिम नायकों के प्रति आसक्त हैं।
इसलिए इस देश पर नफरत या फासीवाद की मानसिकता का आरोप लगाना गलत है।
कंगना शायद कहना चाहती थीं कि देश में नफरत नाम की कोई चीज नहीं है और लोग बिना हिंदू-मुस्लिम भेदभाव के फिल्में देखते हैं, लेकिन वह अपने पोस्ट की ड्राफ्टिंग में फंस गईं।
लोगों ने उनकी जमकर आलोचना की.
नेट यूजर्स ने कंगना से कहा कि उन्हें बॉलीवुड की सफलता या असफलता को धर्म के पैमाने से नहीं मापना चाहिए।
किसी ने तो यहां तक कह दिया कि अगर आपकी फिल्में फ्लॉप होती हैं तो आप कहना चाहते हैं कि ये देश का हिस्सा नहीं है. किसी ने कहा है कि आपको हर चीज को धर्म के चश्मे से देखने की बीमारी है।
और पढ़ें :
मां से भी ज्यादा खूबसूरत हो गई हैं रवीना टंडन की लाडली राशा, यकीन नहीं होता तो देखिए फोटो
Uorfi Javed : ओह बाप अरे!! उर्फी जावेद को ये क्या हो गया ? एलर्जी ने बदल दिया पूरा फेस
Raveena Tandon: ट्विंकल खन्ना से तुलना पर रवीना टंडन बोलीं- मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवा लो
Pathaan : रिलीज से एक दिन पहले पठान के लीक होने से बड़ा झटका, मेकर ने लगाई गुहार