Devoleena Bhattacharjee ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर कही ये बात


Devoleena Bhattacharjee
Devoleena Bhattacharjee: साथ निभाना साथिया की गोपी बहू उर्फ देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने ब्वॉयफ्रेंड शाहनवाज शेख (Shanawaz Shaikh) से अचानक शादी करके अपने सभी फैंस को हैरान कर दिया था. जिसके बाद अब देवोलीना अब ट्रोर्ल्स के निशाने पर आई हैं. वहीं ट्रोर्ल्स ने उन पर बुरी तरह से निशाना साधा है. यूजर्स का कहना है कि देवोलीना ने इसलिए गुपचुप तरीके से शादी की क्योंकि वह प्रेग्नेंट हैं. जिसके बाद अब देवोलीना ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.
देवोलीना ने ट्रोर्ल्स को दिया करारा जवाब
ट्रोल्स को जवाब देते हुए देवोलीना ने ईटाइम्स को बताया, “मुझे किसी को कुछ भी सही ठहराने की ज़रूरत नहीं है, लेकिन आसपास के लोग हैं जो सोचते हैं कि मैं गर्भवती हूं और इसलिए मैंने अचानक शादी कर ली. मैं हैरान हूं और इस तरह के घटिया कमेंट्स करने वाले लोगों के लिए दुख होता है ”.इसके साथ उन्होंने आगे कहा कि, “यह पाखंड का एक और लेवल है कि आप किसी को प्रताड़ित करने का एक भी मौका नहीं छोड़ सकते. वे किसी को खुश नहीं देख सकते. यह कई बार निराशाजनक होता है. किसी को किसी के जीवन में इतना कुछ करने की क्या जरूरत है? लेकिन बाद में मैं इन टिप्पणियों पर हंसे और जाने दो. मैं गंभीरता से नहीं जानता कि आगे क्या आ रहा है”.
View this post on Instagram
इससे पहले देवोलीना ने अपने होने वाले बच्चों के धर्म को लेकर सवाल उठाने वाले ट्रोल्स को ट्विटर पर जवाब दिया. उसने उन्हें विषाक्त करार दिया, और लिखा कि उनके बच्चे मुस्लिम या हिंदू हो सकते हैं और इसका ऑनलाइन ट्रोल करने वाले किसी से कोई लेना-देना नहीं है. “यदि आप वास्तव में बच्चों की उतनी ही परवाह करते हैं, तो कृपया अनाथालय जाएं, बच्चों को गोद लें और उनका धर्म तय करें. इतने सारे अनाथालय मौजूद हैं. मेरे पति, मेरे बच्चे, मेरा धर्म. आप कौन हैं? #विषैले”.
देवोलीना भट्टाचार्जी ने शाहनवाज को किया चार साल डेट
View this post on Instagram
आपको बता दें कि देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) की शाहनवाज से चार साल पहले एक जिम में मुलाकात हुई थी. देवोलीना भट्टाचार्जी के पति शाहनवाज शेख पेशे से जिम ट्रेनर हैं. ‘बिग बॉस 13’ के दौरान देवोलीना भट्टाचार्जी ने इस बात का जिक्र किया था कि वह घर के बाहर किसी को डेट कर रही हैं. वहीं देवोलीना भट्टाचार्जी और शाहनवाज शेख ने करीब दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया.