इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म ‘डबल एक्सएल’

Double XL

Double XL

Double XL OTT Release Date: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) की फिल्म ‘डबल एक्सएल’ (Double XL) बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. वहीं, 4 नवंबर 2022 को पर्दे पर रिलीज हुई फिल्म ‘डबल एक्सएल’ कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. जिसके बाद मेकर्स ने अब इस फिल्म को ओटीटी पर स्ट्रीम करने का इरादा बना लिया है. इतना ही नहीं सतराम रमानी निर्देशित फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट (Double XL OTT Release Date) भी सामने आ गई है.

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म

आपको बता दें कि ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने डबल एक्सएल के ओटीटी अधिकार हासिल कर लिए हैं. फिल्म को 28 दिसंबर 2022 को ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा. वहीं डबल एक्सएल ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. भारत और यूके में बड़े पैमाने पर शूट किया गया, ‘डबल एक्सएल’ दो प्लस-साइज़ महिलाओं की कहानी कहता है. एक महिला उत्तर प्रदेश से है, दूसरी शहरी नई दिल्ली से है और दोनों एक ऐसे समाज से ताल्लुक रखती हैं, जहां एक महिला की सुंदरता या आकर्षण को अक्सर उसके आकार के लिए जिम्मेदार ठहराया जाता है. फिल्म का निर्माण भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, विपुल डी शाह, राजेश बहल और अश्विन वर्दे, साकिब सलीम, हुमा कुरैशी और मुदस्सर अजीज ने किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

आपकी जानकारी के लिए आगे बता दें कि हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा इस फिल्म की जान हैं और दोनों ने बेहतरीन काम किया है. दोनों ने अपना वजन 15 से 20 किलो तक बढ़ाया. वहीं हुमा कुरैशी इस किरदार में इस कदर फिट बैठती हैं कि आप भूल जाते हैं कि वह हुमा कुरैशी ही हैं जो अपने अंदाज से पर्दे पर आग लगा देती हैं. सोनाक्षी सिन्हा ने भी बढ़े हुए वजन को स्वैग से कैरी किया है.

ये भी पढ़े: रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सर्कस’ नहीं दिखा पाई कोई कमाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *