4 साल की उम्र में रजनीकांत के सिर से उठा था मां का साया

Rajinikanth

Rajinikanth

Happy Birthday Rajinikanth: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) आज 12 दिसंबर 2022 को अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म आज ही के दिन 1950 में हुआ था. उनका असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है. फैंस उन्हें प्यार से ‘थलाइवा’ कहकर बुलाते हैं. सुपरस्टार रजनीकांत निस्संदेह भारतीय सिनेमा में सबसे सम्मानित और प्रसिद्ध नामों में से एक हैं. वहीं रजनीकांत के बर्थडे (Rajinikanth Birthday) के मौके पर हम आपको उनसे जुड़े कुछ तथ्यों के बारे में बताने जा रहे है जिसके बारे में शायद ही आपको पता ही होगा.

4 साल की उम्र में रजनीकांत (Rajinikanth) के सिर से उठा मां का साया

रजनीकांत का जन्म एक मराठा परिवार में हुआ था. शिवाजी जीजाबाई और रामोजी राव की चार संतानों में सबसे छोटे थे. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा बैंगलोर में की. जब रजनीकांत चार साल के थे, तब उनकी मां का निधन हो गया. मां के निधन के बाद परिवार की सारी जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई. घर की आर्थिक स्थिति भी इतनी अच्छी नहीं थी कि वह अपने परिवार का पालन- पोषण कर सकें. वहीं रजनीकांत ने कुली से लेकर बस कंडक्टर तक का काम किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajinikanth (@rajinikanth)

इस तमिल फिल्म से की करियर की शुरुआत

रजनीकांत ने बालचंद्र की फिल्म ‘अपूर्वा रागंगल’ से तमिल फिल्म उद्योग में अपनी शुरुआत की. रजनीकांत ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत कन्नड़ नाटकों से की थी. दुर्योधन की भूमिका में रजनीकांत एक घरेलू नाम बन गए.

इन फिल्मों में नजर आएंगे रजनीकांत (Rajinikanth)

रजनीकांत के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह बहुत जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जेलर’ में नजर आएंगे. जैसा कि टाइटल से पता चलता है, फिल्म में रजनीकांत मुथुवेल पांडियन की भूमिका निभाते नजर आएंगे. वहीं इस खास मौके पर स्टूडियो सन पिक्चर्स ने कहा है कि मुथुवेल पांडियन को 12 दिसंबर 2022 को उनके जन्मदिन पर शाम 6 बजे फिल्म की एक झलक देखने को मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *