हिना खान ने रॉकी जायसवाल संग ब्रेकअप करने को लेकर कही ये बात


Hina Khan and Rocky Jaiswal
Hina Khan breaks silence on breakup rumours with Rocky Jaiswal: हिना खान (Hina Khan) और रॉकी जायसवाल (Rocky Jaiswal) काफी सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों आए दिन एक-दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते हुए नजर आते हैं. हाल ही में दोनों के रिश्ते के टूटने की खबरें आई थीं. जिस पर अब एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. जिसके बाद हिना खान ने अपने इस ब्रेकअप की खबरों पर रोक लगा दी हैं.
हिना खान ने रॉकी संग रिश्ते को लेकर कही ये बात (Hina Khan and Rocky Jaiswal love)
हिना ने बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर ब्रेकअप को लेकर जो कुछ भी शेयर किया है, उसके बारे में लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उन्होंने जो कुछ भी लिखा वह प्रमोशनल था. उन्होंने ब्रेकअप की खबरों पर बात करते हुए कहा कि “मेरे और रॉकी के रिश्ते में सबकुछ ठीक चल रहा है. मैंने जैसे ही चीटिंग पोस्ट शेयर की, मेरे दोस्त चौंक गए और मुझे मैसेज करने लगे. सब पूछ रहे थे क्या हुआ? मेरे ब्रेकअप की अफवाहें फैलने लगीं तो हर कोई मेरे लिए काफी नर्वस था”. ये खबर सुनकर अब उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
इस मर्डर मिस्ट्री में काम करती नजर आएंगी हिना (Hina Khan Work)
आपको बता दें कि हिना खान और रॉकी की लव स्टोरी 13 साल पुरानी है. दोनों ने साल 2009 में एक-दूसरे के साथ रिश्त् मे हैं. वहीं दोनों की मुलाकात ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) शो के सेट पर हुई थी. इस कपल ने ‘बिग बॉस 11’ में अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. फैंस इस कपल की शादी का इंतजार कर रहे हैं. अगर हम हिना खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो हिना एक मर्डर मिस्ट्री ‘षड्यंत्र’ (Shadyantra) में अभिनय करती नजर आएंगी. जिसमें हिना खान के साथ-साथ चंदन रॉय सान्याल और कुणाल रॉय कपूर भी हैं. यही नहीं इस मर्डर मिस्ट्री से हिना की थिएटर की दुनिया में शुरुआत होगी.
ये भी पढ़े: प्रभास ने अपनी शादी को लेकर तोड़ी चुप्पी