Kartik Aryan पर लगा अक्षय कुमार की फिल्में चुराने का आरोप, अभिनेता ने दी सफाई

Karthik Aryan accused of stealing Akshay Kumar's films, the actor clarified

Image Source : kartik Aryan Instagram

Bollyy Hindi, New Delhi. भूल भुलैया 2, फ्रेडी जैसी बेहतरीन फिल्में दे चुके अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की पाइपलाइन में शहजादा से लेकर हेराफेरी सीक्वल तक कई बेहतरीन फिल्में हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन पर मिस्टर खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार की फिल्में हड़पने का आरोप लग रहा है.

फिल्म भूल भुलैया के पहले पार्ट में अक्षय कुमार (Akshay Kumar)लीड रोल में नजर आए थे। इसके बाद भूला भूलैया का दूसरा पार्ट कार्तिक आर्यन ने किया था। जो ब्लॉकबस्टर हिट रही। इस फिल्म के कुछ समय बाद ही हेरा फेरी 3 की घोषणा की गई, जिसमें सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन को लिया गया। तभी से लोग कार्तिक आर्यन पर अक्षय कुमार की फिल्में चुराने और सीक्वल बनाने का आरोप लगा रहे हैं। इन आरोपों को लेकर कार्तिक आर्यन का बयान सामने आया है।

और पढ़ें : आनंद पंडित सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को लेकर बनाएंगे ‘सरकार-4’

Kartik Aryan ने दी सफाई 

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन को रजत शर्मा के लोकप्रिय शो ‘आप की अदालत’ में देखा गया था, जहां उनसे एक सवाल पूछा गया था कि वह उन फिल्मों को क्यों पसंद करते हैं जिनमें अक्षय कुमार पहले अभिनय कर चुके हैं। इसके जवाब में कार्तिक ने स्पष्ट किया, ‘मैं अक्षय कुमार सर का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और मैं ये भूमिकाएं नहीं करना चाहता था, लेकिन मुझे इसलिए ऑफर किया गया क्योंकि निर्माताओं और निर्देशकों को लगा कि मैं सीक्वल बेहतर तरीके से कर सकता हूं। एक तरह से प्रोड्यूसर्स ने मेरा काम देखा है और सोचा है कि चाहे वह रोमांस हो, हॉरर हो या कॉमेडी या कोई भी जॉनर, मैं सीक्वल में बेहतर करूंगा। ऐसा लगता है। इसलिए मैं फिल्मों को स्वीकार करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *