कियारा आडवाणी की शादी का लहंगा मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​ने डिजाइन किया, जानिए कीमत

Kiara Advani's wedding lehenga was designed by famous fashion designer Manish Malhotra, know the price

Image Source : Kiara Advani Instagram

Sidharth Kiara Wedding Photos: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी कल 7 फरवरी को सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के पवित्र बंधन में बंध गए हैं । इस कपल की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है।
बॉलीवुड के प्यारे कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी कल 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गए।

उनकी ग्रैंड वेडिंग जैसलपुर के सूर्यगढ़ में हुई। सिद्धार्थ-कियारा की शादी के लिए सूर्यगढ़ पैलेस को दुल्हन की तरह सजाया गया था।

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी की शादी के बाद इस कपल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें सिद्धा कियारा साथ में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस स्टार जोड़ी के फैंस भी इन्हें साथ देखने के लिए काफी उत्सुक थे. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में सिद्धार्थ कियारा को किस करते नजर आ रहे हैं। कपल की इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

वहीं कियारा आडवाणी का सिंपल और एलिगेंट लुक हर किसी को पसंद आ रहा है. कियारा की शादी के लहंगे से लेकर उनके पन्ना जड़ित हार तक, चारों ओर चर्चा है। कियारा के वेडिंग लहंगे को वर्ल्ड फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​ने डिजाइन किया है। लगता है कि कियारा की शादी के लहंगे को खास बनाने के लिए मनीष मल्होत्रा ​​ने काफी मेहनत की है।

कियारा इस पिंक वेडिंग लहंगे में स्टनिंग लग रही हैं। खास बात यह है कि कियारा की शादी के लहंगे को मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​ने डिजाइन किया है। तो इसकी कीमत लाखों में हो सकती है।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार “सिद्धार्थ अपने बांद्रा पैड की तरह ही समुद्र के सामने एक घर बनाने का इच्छुक है, जो उसे अरब सागर का एक अप्रतिबंधित दृश्य प्रदान करता है।” रिपोर्ट्स की मानें तो स्टार की नजर कैमल स्कीम में एक बंगले पर है। यह अनटुन में सिक्स्थ रोड पर 3,500 वर्ग फुट की विशाल संपत्ति है।

और पढ़ें : 

Bigg Boss 16 Winner: इस कंटेस्टेंट को सलमान खान बनाएंगे शो का विनर! वायरल तस्वीर से ऐसे खुली बिग बॉस की पोल

क्या मां बनने वाली हैं सना खान? पति के साथ फोटो शेयर कर लिखा स्पेशल पोस्ट

Sara Ali Khan-Kartik Aaryan: ब्रेकअप के बाद पहली बार साथ नजर आएंगे सारा-कार्तिक, ये होगी फिल्म

तू जुठी मैं मक्कार का गाना तेरे प्यार में स्पेन में रिलीज हुआ

लोग आगे क्यों नहीं बढ़ते; अक्षय और उनके रिश्ते पर कमेंट करते हुए रवीना ने नाराजगी जताई

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *