दिवंगत अभिनेता Sushant Singh Rajput अगर आज इस दुनिया में होते तो आज अपना जन्मदिन मना रहे होते


Sushant Singh Rajput Birthday : हालांकि सुशांत अब इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन उनके फैंस उन्हें आज भी याद करते हैं। 14 जून 2020 को अभिनेता की मौत की खबर ने सभी को झकझोर कर रख दिया। इसके साथ ही आज सुशांत के जन्मदिन के मौके पर उनकी बहन श्वेता ने कई पोस्ट शेयर किए हैं। इन पोस्ट के जरिए उन्होंने फैन्स के साथ एक्टर की कुछ अनदेखी तस्वीरें और बचपन के किस्से शेयर किए हैं.
श्वेता सिंह ने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने कहा कि सुशांत को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। इसके साथ ही उन्होंने फैन्स से सुशांत के साथ अपनी यादें शेयर करने को भी कहा। सुशांत को टैग करें अगर उन्होंने कभी उनके मैसेज का जवाब दिया हो। श्वेता ने कहा, ‘भाई के जन्मदिन (Sushant Singh Birthday) के मौके पर मैं आपके साथ उनकी कुछ यादें साझा करना चाहती हूं। हम कैसे थे जब हम बच्चे थे? हम एक साल से अलग थे और घर में सब हमें गुड़िया और गुलशन बुलाते थे। घर में जो भी मिठाइयाँ थीं, हमने साथ में खाईं।
इसके अलावा श्वेता ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपनी बहन के बच्चों के साथ नजर आ रही हैं. उन्होंने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे मेरा प्यारा सा स्वीट सा भाई.. आप जहां भी हों हमेशा खुश रहें (मुझे लगता है कि आप कैलाश में शिवजी के साथ घूम रहे होंगे)। हम आपको बहुत प्यार करते हैं। कभी तुम भी ज़मीं पर देख लेना कि तुमने क्या जादू किया है और तुम जैसे सुनहरे दिल वाले कितने सुशांतों को जन्म दिया है। मेरे बच्चे मुझे तुम पर गर्व है और हमेशा रहेगा।
इसके साथ ही सुशांत सिंह की दूसरी बहन प्रियंका ने फैन्स से एक खास अपील की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि कृपया सुशांत के जन्मदिन के लिए अपना ड्राफ्ट तैयार रखें। हो सके तो सुशांत और फज (सुशांत का कुत्ता) की याद में किसी डॉग शेल्टर होम में जाएं। मैं वही करने जा रही हूं। सुशांत के डॉग फज की 17 जनवरी को मौत हो गई थी। आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को अपने घर में मृत पाए गए थे। तभी से सीबीआई मामले की जांच में जुटी है और उनका परिवार इंसाफ का इंतजार कर रहा है.