आखिर मलाइका अरोड़ा ने क्यों की नोरा फतेही की बेइज्जती?


Malaika Arora
Moving in with Malaika: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इन दिनों अपने शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ (Moving in with Malaika) को लेकर काफी चर्चा में छाई हुई हैं. वहीं मलाइका अरोड़ा ने अपने शो मूविंग इन विद मलाइका के आने वाले एपिसोड का एक नया प्रोमो जारी किया है. मलाइका द्वारा शेयर किए गए प्रोमो में करण जौहर से लेकर टैरेंस लुईस (Terence Lewis) और एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) भी नजर आए. वही बातचीत के दौरान नोरा बीच मीटिंग में ही उठकर चली जाती हैं.
इस वजह से नोरा फतेही मलाइका ने हुई नाराज
आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा के शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ के अपकमिंग एपिसोड में टैरेंस लुईस (Terence Lewis) के साख नोरा फतेही (Nora Fatehi) नजर आएंगी. शो के प्रोमो वीडियो भी मलाइका अपने घर में करण जौहर का वेलकम करती है और जैसे ही करण सोफे पर बैठते है, वह मलाइका से सवाल करना शुरू कर देते है. इसके साथ ही वीडियो में आगे नोरा और मलाइका (Malaika Arora) साथ में डांस करती नजर आ रही थीं. इसमें मलाइका और नोरा के साथ जाने-माने कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस भी नजर आए थे. टेरेंस उसके साथ डांस सीक्वेंस पर चर्चा करते हुए दिखाई देते हैं और जब वह नोरा को ‘छैंया छैंया’ पर डांस करने के लिए कहते हैं. इस दौरान नोरा फतेही नाराज हो जाती है और मीटिंग छोड़कर बीच में ही चली जाती है.
इस OTT प्लेटफॉर्म पर आएगा ‘मूविंग इन विद मलाइका’ (Moving in with Malaika)
View this post on Instagram
मलाइका अरोड़ा का शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ (Moving in with Malaika) इन दिनों डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर चल रहा है. शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ का एपिसोड हर सोमवार से गुरुवार रात 8 बजे स्ट्रीम होता है.