ऑस्कर 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट हुई फिल्म ‘आरआरआर’

RRR

RRR

Oscar 2023: इस बार भारत सिनेमा जगत के सबसे बड़े अवॉर्ड माने जाने वाले एकेडमी अवॉर्ड्स में भी अपना जलवा बिखेरने की तैयारी कर रहा है. यह हम नहीं बल्कि द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज की 95वें अकादमी पुरस्कारों (Oscar 2023) के लिए शॉर्टलिस्ट की गई फिल्मों की हालिया लिस्ट कह रही है. इस बार ऑस्कर में नॉमिनेशन (Oscar 2023 Nomination) के लिए भारत से दो फिल्मों ‘आरआरआर’ (RRR) और ‘छेल्लो शो’ (Chhello Show) को शॉर्टलिस्ट किया गया है. वहीं भारत की इन चुनिंदा फिल्मों को ऑफिशियली एंट्री के तौर पर ऑस्कर में भेजा जाएगा.


आपको बता दें कि ‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’ ने डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म, शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म, इंटरनेशनल फीचर फिल्म, मेकअप और हेयरस्टाइलिंग, म्यूजिक (ओरिजिनल सॉन्ग) सहित 10 कैटेगरी में फिल्म, डॉक्यूमेंट्री आदि को शॉर्टलिस्ट करने की घोषणा की. वहीं एनिमेटेड में शॉर्ट फिल्में, लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्में शामिल हैं.

इस कैटेगरी के लिए फिल्म को किया गया है नॉमिनेट (Oscar 2023 Nomination)

फिल्म आरआरआर (RRR) को अपने एनर्जेटिक सॉन्ग ‘नाटो नाटो’ (RRR Natu Natu) के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. आरआरआर में राम चरण और जूनियर एनटीआर के अलावा आलिया भट्ट, श्रिया सरन और अजय देवगन भी थे. यह 25 मार्च, 2022 को बड़े पर्दे पर हिट साबित हुई. जबकि ‘द लास्ट फिल्म शो’ (Chhello Show) को ‘इंटरनेशनल फीचर फिल्म’ कैटेगरी (The last Film Show)के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया. आपकी जानकारी के लिए आगे बता दें कि ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन वोटिंग 12 से 17 जनवरी तक होगी. वहीं नॉमिनेशन लिस्ट की घोषणा 24 जनवरी 2023 को की जाएगी. इसके साथ ही 95वां ऑस्कर 12 मार्च 2023 को हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में होगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *