Rakhi Sawant: जारी है राखी सावंत का ड्रामा, अब बोलीं, ‘तलाक नहीं दूंगी और अपनी जान से…’


ड्रामा मां क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant:) इन दिनों अपनी जिंदगी में आए तूफान की वजह से चर्चा में हैं। पहले मां की मौत और अब पति आदिल पर लगे आरोप लगातार सुर्खियों में हैं।
राखी भी इन सब में काफी फुटेज खाने की कोशिश कर रही हैं। राखी ने अपने पति आदिल पर मारपीट और धोखा देने का आरोप लगाया है। राखी की शिकायत पर आदिल को गिरफ्तार किया गया था और वह पिछले एक हफ्ते से जेल में है। लेकिन राखी ने खुलासा किया है कि वह आदिल को तलाक नहीं देंगी।
राखी के पति आदिल खान का शादी के बाद दूसरी महिला से अफेयर हो गया था। राखी का आरोप है कि आदिल ने राखी को पीटा और उसके पैसे भी लूट लिए। आदिल जेल में है और राखी उसे जमानत मिलने से रोकने की पूरी कोशिश करती नजर आ रही है। नए वीडियो में राखी ने साफ कर दिया है कि वह आदिल को तलाक नहीं देंगी। राखी ने कहा, ‘मैं मर जाऊंगी लेकिन मैं आदिल को तलाक नहीं दूंगी। मेरी जिंदगी से कोई नहीं खेल सकता। मैं मरते दम तक लडूंगी। लेकिन मैं तलाक नहीं लूंगी।’