राखी सावंत की फिर टूटी शादी?


Rakhi Sawant
Rakhi Sawant Wedding: टेलीविजन की ‘ड्रामा क्वीन’ राखी सावंत (Rakhi Sawant) एक बार फिर चर्चा में हैं, इस बार उनकी शादी चर्चा का कारण बनी है. दरअसल, राखी सावंत ने 7 महीने पहले अपने पार्टनर आदिल खान (Adil Khan Durrani) से शादी की थी. इस बारे में राखी ने अभी खुलासा किया है कि उन्होंने आदिल के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी (Rakhi Sawant Marriage) की थी. लेकिन आदिल खान ने इससे साफ इनकार कर दिया, जिसके बाद राखी सावंत ने हंगामा कर दिया.
मैंने आदिल पर आंख मूंदकर किया था भरोसा- राखी सावंत
View this post on Instagram
आपको बता दें कि आदिल की प्रतिक्रियाओं के बारे में जानकर राखी सावंत पूरी तरह से रो पड़ी और फूट-फूट कर रोने लगी. उसने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, “क्या वह पागल है? मैंने शादी के सारे सबूत दिए हैं. मुझे उसके इनकार के पीछे का कारण नहीं पता. मैंने उस पर आंख मूंदकर भरोसा किया और सात महीने पहले शादी कर ली. उसने अपनी बहन के कारण मुझसे एक साल तक शादी का खुलासा नहीं करने के लिए कहा था. मैंने उस पर भरोसा किया. इसके बाद मैं बिग बॉस मराठी 4 के घर में गई”.
मेरी शादी लोगों के सामने आना जरुरी हैं- राखी सावंत
View this post on Instagram
राखी सावंत ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि “हाल ही में जब मैं बिग बॉस मराठी 4 के घर में थी तब बहुत कुछ हुआ था. सही समय आने पर मैं बात करूंगी. इस समय मैं अपनी शादी को बचाना चाहती हूं. मैं चाहती हूं कि दुनिया को पता चले कि मैं कौन हूं, आदिल से शादी की. मैं बहुत परेशान हूं लोगों के सामने मेरी शादी आना जरूरी है”.
राखी की पहले भी हो चुकी हैं शादी
आपकी जानकारी के लिए आगे बता दें कि राखी सावंत की रितेश सिंह से शादी हुई थी. दोनों ने ‘बिग बॉस 15’ के घर में एक साथ एंट्री की थी लेकिन शो के ग्रैंड फिनाले के तुरंत बाद दोनों अलग हो गए. इसके बाद फरवरी 2022 में राखी सावंत ने रितेश से अलग होने की घोषणा की और एक बयान शेयर करते हुए दावा किया कि रिश्ता खत्म करने का फैसला उनका था.
ये भी पढ़े: सादिया खान ने आर्यन खान को डेट करने की खबरों पर जाहिर की प्रतिक्रिया