रकुल प्रीत सिंह की बढ़ी मुश्किलें, इस केस के चलते ईडी ने भेजा समन


Rakul Preet Singh
Money Laundering Case: एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने बहुत कम समय में अपनी खास पहचान बनाई है. अपनी कमाल की एक्टिंग के लिए रकुल जानी जाती हैं. रकुल प्रीत सिंह को एक बार फिर ईडी द्वारा समन भेजा गया है. रकुल प्रीत को ईडी के सामने 19 दिसंबर 2022 को पेश होने का भई समन भेजा गया है. इस मामले में ईडी ने सितंबर के महीने में रकुल को पूछताछ के लिए बुलाया था. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी टॉलीवुड के कई एक्टरोम से पूछताछ कर चुकी है.
4 साल पुराना ड्रग से जुड़ा है मामला
यह मामला 4 साल पुराना ड्रग से जुड़ा मामला है. इस मामले में कई और एक्टरों भी समन जारी किया गया था. तेलंगाना एक्साइज विभाग ने साल 2017 में 30 लाख रुपये की ड्रग्स जब्त की थी और 12 मामले दर्ज किए थे. इस मामले में अधिकारियों ने 11 मामलों में चार्जशीट दायर की थी.
इन फिल्मों में नजर आएंगी रकुल प्रीत सिंह
साल 2020 में रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के ड्रग एंगल के सिलसिले में भी बुलाया था. उन्हें रिया चक्रवर्ती के साथ बातचीत के कारण बुलाया गया था. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रकुल प्रीत ने रिया के साथ चैटिंग की पुष्टि की और कहा कि ड्रग्स रिया के लिए थे. यहीं नहीं रकुल प्रीत ने अपनी लाइफ में कभी भी ड्रग्स का सेवन करने से भी इनकार किया है. इससे पहले, ईडी ने एलएसडी और एमडीएमए जैसे ड्रग्स की आपूर्ति के कुख्यात रैकेट के संबंध में कई अन्य टॉलीवुड हस्तियों को तलब किया था, जिसका खुलासा तेलंगाना के निषेध और उत्पाद शुल्क विभाग ने किया था. अगर बात वर्कफ्रंट की तो रकुल प्रीत सिंह की पाइपलाइन में ‘छत्रीवाली’ और ‘मेरी पत्नी का रीमेक’ हैं.