राम गोपाल वर्मा ने चाटे आशु रेड्डी के पैर, यूजर्स ने किया ट्रोल


Ram Gopal Varma
फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) सुर्खियों में छाए रहने के लिए आए दिन कुछ न कुछ करते ही रहते हैं. अब सोशल मीडिया पर राम गोपाल वर्मा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें फर्श पर बैठकर एक्ट्रेस आशु रेड्डी (Ashu Reddy) के पैर सहलाते हुए देखा जा सकता हैं.
राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma Tweet) ने ट्वीटर पर शेयर की पोस्ट
Where is the DANGEROUS mark in ASHU REDDY ..Full video in 30 mints at 9.30 pm pic.twitter.com/34lp6eHjC5
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) December 6, 2022
आपको बता दें 6 दिसंबर 2022 को राम गोपाल वर्मा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट (Ram Gopal Varma Tweet) की है जिसमें उन्हें आशु रेड्डी के पैर चूमते हुए देखा जा सकता हैं. इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “आशु रेड्डी में खतरनाक निशान कहां है..पूरा वीडियो 30 मिंट में रात 9.30 बजे”. इसके बाद राम गोपाल वर्मा ने पूरा वीडियो पोस्ट किया, जिसमें एक्ट्रेस अपनी आने वाली फिल्म ‘डेंजरस’ के लिए उनका इंटरव्यू ले रही थीं. सोशल मीडिया पर नेटिज़ेंस निर्देशक को ट्रोल कर रहे हैं
1.1 MILLION VIEWS in 1 DAY for MY FULL VIDEO with #AshuReddy https://t.co/MsOGO6uo54
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) December 8, 2022
सोशल मीडिया पर राम गोपाल वर्मा को यूजर्स ने किया ट्रोल (Ram Gopal Varma Troll)
राम गोपाल वर्मा को सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ट्रोल करते हुए कहा कि “यह घृणित और अरुचिकर है कि वह अपनी फिल्म को बढ़ावा देने के लिए किसी भी हद तक जाते हैं”.
— Ramzan Malik 307 (@LIZAMAL97929137) December 7, 2022
वहीं एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “कभी-कभी मुझे आरजीवी के लिए हकीकत में बुरा लगता है, एक बार जब वह इंडियन सिनेमा के शीर्ष निर्देशकों में से एक थे. इंडस्ट्री के सभी टॉप नायक उनके साथ काम करना चाहते थे और अब. एसआईसी”. एक अन्य यूजर ने लिखा, “भविष्य में स्पा और मसाज थेरेपी सेंटर शुरू करने की कोई योजना है?”
Sometimes i really feel bad for RGV, once he was one of the top director of indian cinema… All industry top heroes wanted to work with him…….& now😐
— Rishi (@RishiSinha_) December 6, 2022
इस दिन रिलीज होगी फिल्म ‘डेंजरस’ (Dangerous)
आपको बता दें कि फिल्म ‘डेंजरस’ (Dangerous) राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित है और इसमें अप्सरा रानी और नैना गांगुली समलैंगिकों की भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म समलैंगिकता पर आधारित है और इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे समलैंगिक जोड़े खुशहाल वैवाहिक लाइफ जीने के लिए समाज से लड़ते हैं. फिल्म 9 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.