अक्षय कुमार स्टारर राम सेतु इस तारीख को होगी स्ट्रीम


Ram Setu OTT release
Ram Setu OTT release: अभिषेक शर्मा निर्देशित एक्शन-एडवेंचर थ्रिलर ‘राम सेतु’ (Ram Setu) ने अपनी ओटीटी प्रीमियर डेट तय कर दी है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) द्वारा अभिनीत, फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज, नुसरत भरूचा, नासर और प्रवेश राणा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. वहीं, ‘राम सेतु’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इसी को देखते हुए अब ‘राम सेतु’ के मेकर्स ने फिल्म की ओटीटी रिलीज (Ram Setu OTT release) डेट रिलीज कर दी है.
इस दिन ओटीटी पर स्ट्रीम होगी ‘राम सेतु’ (Ram Setu OTT release)
अक्षय कुमार ने फिल्म की रिलीज डेट बताते हुए लिखा, “हमारे साथ इस हाई-ऑक्टेन अभियान में शामिल हों.#RamSetuOnPrime, 23 दिसंबर 2022”. फिल्म ‘राम सेतु’ में एक पुरातत्वविद् की कहानी को दर्शाया गया है, जो भगवान में अपने अविश्वास के बाद खुद को चौराहे पर पाता है, जिसे ‘राम सेतु’ के वास्तविक अस्तित्व द्वारा चुनौती दी जाती है – एक पौराणिक कथा लंका तक पहुँचने के लिए जो पुल बनाया गया था.
View this post on Instagram
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने फिल्म को लेकर कही ये बात
इसके साथ ही अक्षय कुमार ने एक बयान में कहा, “फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज के दौरान सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और हम इसे अपने दर्शकों तक दूर-दूर तक ले जाने के लिए उत्साहित हैं. यह एक अच्छी तरह से रिसर्च की गई फिल्म है जो न केवल कहानी कहने की प्रामाणिकता को सामने लाती है, बल्कि यह भी देती है”. दर्शकों को इसकी अत्याधुनिक वीएफएक्स तकनीक के माध्यम से एक व्यापक अनुभव मिलता है जो कथा को और बढ़ाता है”.