बॉलीवुड को लेकर Sameera Reddy का बड़ा बयान, बोलीं, ‘मुझे पैड लगाने पड़ते थे..’


Image Source : The Indian Express
Sameera Reddy Statement : बॉलीवुड इंडस्ट्री में नाम कमाने वाली समीरा रेड्डी फिलहाल इंडस्ट्री से दूर हैं और अपनी पर्सनल लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं.
उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 2002 में ‘मैंने दिल तुझको दिया’ से की थी ।
इसके बाद एक्ट्रेस ‘ मुसाफिर ‘, ‘ टैक्सी नंबर 9211 ‘ और ‘रेस’ जैसी कई बड़ी फिल्मों में नजर आईं । लेकिन अचानक प्रेग्नेंसी के बाद एक्ट्रेस कहीं गायब हो गईं। अब एक इंटरव्यू के दौरान समीरा (Sameera Reddy) ने इंडस्ट्री को लेकर कई खुलासे किए हैं। समीरा रेड्डी ने कहा कि 10 साल पहले एक ऐसा दौर था जहां हर कोई प्लास्टिक सर्जरी करवा रहा था।
मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में समीरा (Sameera Reddy) ने सर्जरी के बारे में कहा, ‘प्रेग्नेंसी के बाद मेरा सबसे बड़ा ब्रेकडाउन हुआ.’ मैं अपने शरीर, करियर के बारे में बहुत बुरा सोचने लगी। मैं ऐसे अँधेरे में चली गई जहाँ से वापस आना मुश्किल था। मैं घर में छिपा हुई थी, मैं किसी से बात नहीं कर रहा थी. उसने कहा कि मेरी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है।
इन नकारात्मक विचारों से बाहर निकलने में मुझे दो-तीन साल लग गए। इससे बाहर आने के बाद मेरा पहला लक्ष्य किसी ऐसे व्यक्ति की मदद करना था जो मानसिक रूप से मेरी तरह संघर्ष कर रहा था।
अभिनेत्री ने 10 साल पहले अपनी सर्जरी के बारे में भी बात की और अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं वजन बढ़ने से बचने के लिए खुद को भूखा रखती थी और इडली खाती थी। मुझे कई लोगों ने सर्जरी कराने की सलाह भी दी थी।
मुझे लगता है कि लगभग 10 साल पहले एक अजीब समय था जब उद्योग में बहुत से लोग प्लास्टिक सर्जरी कर रहे थे। मुझे हमेशा अपने ब्रेस्ट के लिए पैड लगाने पड़ते थे, उस समय मुझे हमेशा ब्रेस्ट सर्जरी कराने की सलाह दी जाती थी.कई बार तो लोगों की बातों से ब्रेस्ट सर्जरी कराने का भी ख्याल आया. लेकिन मैंने सर्जरी नहीं की और इसके लिए मैं भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं।”
और पढ़ें :
खान हीरो और मुस्लिम हीरोइनों के प्रति पक्षपाती है देश: कंगना
मां से भी ज्यादा खूबसूरत हो गई हैं रवीना टंडन की लाडली राशा, यकीन नहीं होता तो देखिए फोटो
Uorfi Javed : ओह बाप अरे!! उर्फी जावेद को ये क्या हो गया ? एलर्जी ने बदल दिया पूरा फेस
Raveena Tandon: ट्विंकल खन्ना से तुलना पर रवीना टंडन बोलीं- मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवा लो