प्रभास संग काम करते नजर आएंगे संजय दत्त?

prabhas And sanjay dutt

prabhas And sanjay dutt

Sanjay Dutt With Prabhas: साउथ इंडियन सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) एक हॉरर कॉमेडी फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म का टाइटल अभी निर्धारित नहीं किया है. इसे फिल्ममेकर मारुती (Maruthi) निर्देशित कर रहे है. वहीं अब इस फिल्म से जुड़ी एक नई अपडेट सामने आ रही है कि फिल्म में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) की एंट्री को गई है. वह फिल्म में दादा की भूमिका में नजर आ सकते हैं.

दादा का किरदार निभाते नजर आएंगे संजय दत्त

मिली जानकारी के मुताबिक इस फिल्म में संजय दत्त दादा का किरदार निभाते नजर आएंगे. संजय के साथ एक्ट्रेस जरीन वहाब भी नजर आएंगी. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में संजय दत्त और जरीन वहाब अपने अब तक के करियर के बिल्कुल अलग किरदार में नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म की कहानी दादा, दादी और एक पोते पर आधारित होगी. फिल्म की शूटिंग फिलहाल तेलुगु भाषा में की जा रही है. फिल्म के दो शूटिंग शेड्यूल हैदराबाद में पूरे किए गए हैं.

इन फिल्मों में नजर आएंगे संजय दत्त और प्रभास

अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त थलपति विजय की अभी तक की टाइटल वाली फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाएंगे. फिल्म को अस्थायी रूप से ‘थलापथी 67’ कहा जाता है. वहीं इस फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज कर रहे हैं. अगर बात प्रभास की जाएं तो प्रभास के पास श्रुति हासन स्टारर प्रशांत नील की ‘सालार’ है. इसके अलावा प्रभास के पास सैफ अली खान और कृति सेनन के साथ ओम राउत की ‘आदिपुरुष’ भी है . फिल्म कथित तौर पर 2023 में रिलीज होने के लिए तैयार है. साहो स्टार में सिद्धार्थ आनंद की आगामी एक्शन-थ्रिलर भी है, जो मैथरी मूवी मेकर्स द्वारा समर्थित है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *