साउथ फिल्म ‘थलापति 67’ में संजय दत्त की दमदार एंट्री, मेकर्स ने किया एक्टर के लुक का खुलासा

Sanjay Dutt's strong entry in South film 'Thalapati 67', makers revealed actor's look

Image Source : Twitter

थलपति विजय (Thalapathy Vijay) की फिल्म ‘थलापथी 67’ (Thalpahathy 67 ) इस वक्त काफी चर्चा में है। एक के बाद एक फिल्म की स्टार कास्ट सामने आ रही है। साथ ही उनका लुक भी सामने आ रहा है। फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt) भी निगेटिव रोल में नजर आएंगे। केजीएफ 2 के बाद खलनायक के रूप में यह उनकी दूसरी फिल्म है। थलापति 67 ने भी अपना लुक सामने लाया है जो बहुत ही दमदार है।

‘थलापति 67’ में संजय दत्त का लुक

निर्माताओं ने थलपति 67 से संजय दत्त का दमदार लुक शेयर कर तमिल सिनेमा में उनका स्वागत किया है। केजीएफ 2 की सफलता के बाद संजय दत्त साउथ सिनेमा के डिमांडिंग एक्टर बन गए हैं। संजू बाबा भी साउथ की फिल्मों के लिए मना नहीं कर रहे हैं, इसलिए उन्हें एक के बाद एक फिल्में मिल रही हैं।

संजय दत्त ने मोटी फीस चार्ज की

रिपोर्ट्स की मानें तो थलपति 67 के लिए संजय दत्त मोटी रकम चार्ज कर रहे हैं। संजय दत्त ने फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। वह इस फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं। फिल्म के निर्माताओं द्वारा उनका एक बयान भी साझा किया गया है जिसमें लिखा है, जब मैंने थलपति 67 का वन लाइनर सुना, तभी मैंने फैसला किया कि मैं इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहता हूं। मैं इस यात्रा को शुरू करने के लिए बहुत उत्साहित हूं।

फिल्म के टाइटल की अभी घोषणा नहीं की गई है। फिलहाल यह फिल्म थलपति 67 के नाम से चर्चा में है। लोकेश कंगराज द्वारा निर्देशित यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। लोकेश इससे पहले विक्रम जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म में विजय, संजय के अलावा तृषा, प्रिया आनंद, गौतम मेनन, अर्जुन सरजा और मंसूर अली खान जैसे कलाकार नजर आएंगे.

और पढ़ें : 

Shailesh Lodha: शैलेश लोढ़ा ने तारक मेहता के मेकर्स पर लगाए गंभीर आरोप, मेकर्स ने खर्च किए लाखों रुपये

फिल्म सेट पर डायरेक्टर की बेइज्जती करते थे सलमान खान? कबीर खान ने किया खुद खुलासा

मैं प्रोड्यूसर से प्यार करती थी, लेकिन उसने मेरे प्राइवेट पार्ट पर मुक्का मारा -फ्लोरा सैनी

पठान; विवाद पर खुलकर बोले शाहरुख खान, बोले- हमारा मकसद लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं;

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *