बुर्ज खलीफा पर दिखाया जाएगा शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ का ट्रेलर


Source : Yash Raj Films Twitter
Pathaan Trailer to be showcased on Burj Khalifa: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं. फिल्म में किंग खान के साथ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और एक्टर जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में हैं. हाल ही में फिल्म पठान का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों और शाहरुख खान के फैन्स का खूब प्यार मिल रहा है. इस बीच यह खबर आ रही हैं कि दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों में से एक बुर्ज खलीफा पर फिल्म पठान का ट्रेलर (Pathaan Trailer to be showcased on Burj Khalifa) भी दिखाया जाएगा.
बुर्ज खलीफा में जश्न मनाएंगे शाहरुख खान
Brace yourselves for a visual spectacle – catch #PathaanTrailer on Burj Khalifa on 14th Jan 🔥🔥🔥
Celebrate #Pathaan with #YRF50 only at a big screen near you on 25th January. Releasing in Hindi, Tamil and Telugu. pic.twitter.com/GcckgWTdIo
— Yash Raj Films (@yrf) January 13, 2023
जानकारी के मुताबिक शाहरुख खान इस समय इंटरनेशनल लीग टी20 के लिए मिडल ईस्ट में मौजूद हैं. यश राज फिल्म्स ने ट्विट करते हुए बताया कि, ‘शाहरुख जब दुबई में होंगे तो 14 जनवरी को प्रतिष्ठित बुर्ज खलीफा में ‘पठान’ के ट्रेलर की स्क्रीनिंग देखेंगे. इस बात की जानकारी यश के ट्विटर पर भी दी गई है. राज फिल्म्स. ट्विटर पर लिखा है, ’14 जनवरी को बुर्ज खलीफा में देखें #PathaanTrailer’. वहीं इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में शाहरुख को ओपनिंग सेरेमनी में ‘पठान’ का डायलॉग बोलते हुए देखा जा सकता है. जब शाहरुख कहते हैं, ”कि पार्टी अगर पठान के घर रखोगे, तो मेहमान नवाजी के लिए पठान त आएगा और साथ में पटाखे भी लाएंगा”.
View this post on Instagram
इन फिल्मों में नजर आएंगे शाहरुख खान (Shah Rukh Khan upcoming films)
सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘पठान’ में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम के साथ डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म का ट्रेलर 10 जनवरी 2023 को रिलीज किया जा चुका है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. फिल्म ‘पठान’ के अलावा शाहरुख प्रोड्यूसर राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ में नजर आएंगे. इसके साथ ही वह ‘जवान’ में भी नजर आएंगे.
ये भी पढ़े: शाहरुख खान द्वारा आशुतोष राणा को ‘ज्ञानी, अंतर्यामी’ कहने पर रेणुका शहाणे ने दिया रिएक्शन