शाहरुख खान ने की दिल्ली हादसे की शिकार अंजलि सिंह के परिवार की मदद

Shah Rukh Khan

Shah Rukh Khan

Shahrukh Khan  Help The Family In Kanjhawala Case: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आज हर किसी के दिलों पर राज करते हैं. अपने साफ दिल के चलते शाहरुख खान अक्सर आम लोगों की मदद करने के तैयार रहते हैं. वहीं शाहरुख खान का परोपकारी एनजीओ मीर फाउंडेशन (philanthropic NGO Meer Foundation) 20 साल की लड़की अंजलि सिंह (Anjali Singh) के परिवार की मदद के लिए आगे आया है, जिसने नए साल की सुबह अपनी जान गंवा दी थी क्योंकि उसे कई किलोमीटर तक एक कार के नीचे घसीटा गया था. शाहरुख की संस्थाओं ने पैसे दान (Shahrukh Khan Help The Family In Kanjhawala Case) किए हैं ताकि अंजलि का परिवार इस कठिन समय में अपने खर्चों का प्रबंधन कर सके.

शाहरुख खान ने की अंजलि के परिवार की मदद (Shah Rukh Khan NGO donates to Anjali Singh family)

आपको बता दें कि दिल्ली के एक सूत्र ने खुलासा किया, “शाहरुख खान के मीर फाउंडेशन ने अंजलि सिंह के परिवार को एक अज्ञात राशि दान की है. अंजलि परिवार की एकमात्र कमाने वाली थी जिसमें उसकी मां और भाई-बहन शामिल हैं. मीर फाउंडेशन द्वारा सहायता का उद्देश्य परिवार की मदद करना है. वहीं अंजलि के भाई-बहनों को राहत देते हुए विशेष रूप से मां को उनके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के साथ”.

Shah Rukh Khan NGO Meer Foundation

पिता के नान पर शाहरुख ने की थी फाउंडेशन की स्थापना (Shah Rukh Khan NGO Meer Foundation)

आपकी जानकारी के लिए आगे बता दें कि शाहरुख खान ने मीर फाउंडेशन (Meer Foundation) की स्थापना अपने पिता मीर ताज मोहम्मद खान (Meer Taj Mohammed Khan) के नाम पर एक परोपकारी फाउंडेशन के रूप में की. एनजीओ का लक्ष्य जमीनी स्तर पर परिवर्तन को प्रभावित करना है और महिलाओं को सशक्त बनाने वाली दुनिया बनाने के लिए काम करता है. वहीं ये डोनेशन अंजलि के परिवार को यह दान उनके उद्देश्य के अनुरूप किया गया है.

ये भी पढ़े: चारु असोपा और राजीव सेन ने किया रोमांटिक डांस

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *