जैसलमेर के इस आलीशान महल में शादी करेंगे सिद्धार्थ-कियारा! एक रात का किराया करोड़ों में

Siddharth-Kiara will marry in this luxurious palace of Jaisalmer! one night rent in crores

Image Source : Google

Sidharth Kiara Wedding : अथिया शेट्टी और के. एल राहुल की शादी के बाद अब सबकी निगाहें एक और बड़ी भारतीय शादी पर टिकी हैं। यह सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी की शादी है। सिद्धार्थ और कियारा ने अभी तक अपनी शादी की खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक इसकी तैयारियां जोरों पर शुरू हो गई हैं.

बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ और कियारा 6 फरवरी को शादी के बंधन में बंधेंगे और सभी फंक्शन 5 फरवरी से शुरू होकर 8 फरवरी तक चलेंगे.

रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस के सात दौरे करेंगे। शादी में 100 से 125 मेहमानों को न्योता दिया गया है। मेहमानों की इस लिस्ट में बॉलीवुड से लेकर अन्य क्षेत्रों की कई हस्तियों के नाम शामिल हैं. इनमें अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान, करण जौहर और वरुण धवन तक कई सेलेब्रिटीज के नाम शामिल हैं। (Sidharth Kiara Wedding  )

Siddharth-Kiara will marry in this luxurious palace of Jaisalmer! one night rent in crores
Image Source : India Today

84 लग्जरी कमरे बुक, इतना है किराया

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूर्यगढ़ पैलेस का लग्जरी विला मेहमानों के लिए बुक किया गया है। करीब 84 कमरे बुक हो चुके हैं। मेहमानों को लाने-ले जाने के लिए 70 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियां बुक की गई हैं। इस पैलेस में शादी का रोजाना का किराया करीब 1 से 2 करोड़ रुपए है। बताया यह भी जा रहा है कि शादी की तैयारियों की जिम्मेदारी मुंबई की एक बड़ी वेडिंग प्लानर एजेंसी को दी गई है। बताया जा रहा है कि 4 फरवरी से सूर्यगढ़ पैलेस में मेहमानों का आगमन शुरू हो जाएगा.

Siddharth-Kiara will marry in this luxurious palace of Jaisalmer! one night rent in crores
Image Source : News18

हल्दी से मेहंदी तक की तैयारी

बताया जा रहा है कि शादी के दिन ही सिद्धार्थ और कियारा का हल्दी और म्यूजिक कॉन्सर्ट भी होगा। हालांकि शादी और अन्य समारोहों के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सूर्यगढ़ पैलेस में हल्दी, संगीत और मेहंदी समारोह के लिए सेट डिजाइन करने का काम शुरू हो गया है।

Siddharth-Kiara will marry in this luxurious palace of Jaisalmer! one night rent in crores
Image Source : Hindustan Times

कियारा और सिद्धार्थ पहुंचे दिल्ली

कियारा आडवाणी को हाल ही में डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​के साथ दिल्ली जाते हुए देखा गया था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि वह अपनी शादी की ड्रेस की फिटिंग के लिए जा रही हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​पहले ही दिल्ली पहुंच चुके हैं। सिद्धार्थ और कियारा की शादी पंजाबी रीति-रिवाज से होगी। (Sidharth Kiara Wedding)

Siddharth-Kiara will marry in this luxurious palace of Jaisalmer! one night rent in crores
Image Source : Bollywood Life

मुंबई में होगा रिसेप्शन

खबरों के मुताबिक, जैसलमेर में शादी के बाद कपल का मुंबई में ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ और कियारा के परिवार ने इस ग्रैंड वेडिंग को डॉक्यूमेंट्री शो में बदलने का मन बना लिया है. इसलिए उन्होंने एक बड़ी वेडिंग प्लानर एजेंसी से भी बात की है।

Tags : Kiara Advani,sidharth malhotra,Suryagarh Hotel Jaisalmer, Sidharth Kiara Wedding Venue Cost, suryagarh hotel per day cost,सिद्धार्थ कियारा वेडिंग वेन्यू, सिद्धार्थ कियारा वेडिंग वेन्यू की कीमत, सिद्धार्थ कियारा की शादी, कब होगी सिद्धार्थ कियारा की शादी, सूर्यगढ़ होटल जैसलमेर के एक दिन का किराया

और पढ़ें : 

Shamita Shetty birthday Spl : फिल्मों से दूर रहने के बावजूद अच्छी कमाई करती हैं शमिता शेट्टी, जाने

Shailesh Lodha: शैलेश लोढ़ा ने तारक मेहता के मेकर्स पर लगाए गंभीर आरोप, मेकर्स ने खर्च किए लाखों रुपये

फिल्म सेट पर डायरेक्टर की बेइज्जती करते थे सलमान खान? कबीर खान ने किया खुद खुलासा

मैं प्रोड्यूसर से प्यार करती थी, लेकिन उसने मेरे प्राइवेट पार्ट पर मुक्का मारा -फ्लोरा सैनी

पठान; विवाद पर खुलकर बोले शाहरुख खान, बोले- हमारा मकसद लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं;

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *