सुशांत सिंह राजपूत के डॉगी फज का हुआ निधन

Sushant Singh Rajput’s dog dies

Photo Credit : Priyanka Singh Twitter

Sushant Singh Rajput’s dog dies: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के डॉग फज (Fudge) का आज 17 जनवरी 2023 को निधन हो गया है. एक्टर के निधन के तीन साल बाद डॉग फज का निधन (Sushant Singh Rajput’s dog died) हुआ है. वहीं डॉगी फज के निधन की खबर सुशांत की बहन प्रियंका सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर की.

डॉगी फज के निधन पर भावुक हुए फैंस

सुशांत की बहन प्रियंका सिंह ने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “कितना लंबा समय हो गया फज! आप अपने मित्र के स्वर्गीय क्षेत्र में शामिल हो गए. जल्द ही अनुसरण करेंगे! तब तक. तो दिल टूट गया”. प्रियंका सिंह द्वारा शेयर की गई पोस्ट के बाद उनके फैंस लगातार कमेंट कर प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. इसके साथ ही सुशांत के एक फैंस डॉगी फज की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “हम आपको याद करेंगे फज का #SushantSinghRajput @itsSSR”.

इसके साथ ही एक और फैंस ने ट्विटर पर फज को याद करते हुए लिखा, RIP फज #RIPfudge #SushantSinghRajput #SushantSinghRajput #sushantsingh #actor #Dog #RIP”.

तीन साल पहले हुई थी सुशांत सिंह राजपूत की मौत (Sushant Singh Rajput Died)

आपको बता दें कि फज का निधन सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनिवर्सरी से कुछ दिन पहले हुई है. सुशांत का 14 जून, 20202 को निधन हो गया था. सुशांत अपने घर में मृत पाए गए थे जिसके बाद पुलिस ने उनकी मृत्यु को सुसाइड करार कर दिया था लेकिन उनका परिवार इस बात को मानने से इंकार कर रहा है कि उन्होंने आत्महत्या नहीं की थी. जिसके बाद उनके परिवार ने सीबीआई जांच की मांग भी थी. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), एनसीबी और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को ट्रांसफर करने से पहले सुशांत सिंह की मौत की जांच मुंबई पुलिस द्वारा की गई थी. सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके भाई को नशीली दवाओं की खरीद के लिए गिरफ्तार किया गया था.

ये भी पढ़े: ममता मोहनदास इस बिमारी से हैं पीड़ित, शेयर की पोस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *