तारा सुतारिया और आदर जैन हमेशा के लिए हो चुके हैं अलग?


Tara Sutaria And Aadar Jain Breakup: तारा सुतारिया (Tara Sutaria) को अक्सर आदर जैन (Aadar Jain) के साथ अक्सर देखा जाता था. दोनों साथ में अपनी तस्वीरें पोस्ट करते रहते थे, हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते के बारे में खुलकर फैंस को नहीं बताया. अब इनके ब्रेकअप की खबरें सामने आ रही हैं. नए साल की शुरुआत में बॉलीवुड कपल के ब्रेकअप की खबर सुनकर उनके फैंस सदमे में हैं.
4 साल तक रिलेशनशिप में रहे तारा सुतारिया (Tara Sutaria) और आदर जैन (Aadar Jain)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के ब्रेकअप को लेकर उनकी तरफ से कोई ऑफिशियली जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि तारा सुतारिया और आदर जैन ने आपसी सहमति से ब्रेकअप किया (Tara Sutaria And Aadar Jain Breakup) है. सूत्र का कहना है कि ब्रेकअप के बाद भी वे दोनो दोस्त बने रहेंगे. दोनों एक दूसरे का काफी ख्याल रखते हैं. वैसे ये पहली बार नहीं है जब कोई कपल ब्रेकअप के बाद भी साथ में दोस्ती निभा रहा हो. इसके साथ-साथ तारा और अदार की पहली मुलाकात साल 2018 में एक दिवाली पार्टी में हुई थी. दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. वे करीब 4 साल तक रिलेशनशिप (Tara Sutaria And Aadar Jain Relationship) में रहे. इस दौरान दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया.
इन फिल्मों में नज़र आएंगी तारा सुतारिया (Tara Sutaria Films)
काम की बात करें तारा सुतारिया को आखिरी बार ‘एक विलेन रिटर्न्स’ (Ek Villain Returns) में देखा गया था. उन्हें मोहित सूरी की फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ जोड़ा गया था. वह अगली बार ‘अपूर्वा में’ दिखाई देंगी. थ्रिलर का निर्देशन निखिल नागेश भट कर रहे हैं.
ये भी पढ़े: प्रभास ने की रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ लुक को लेकर तारीफ