इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म ‘थैंक गॉड’


Thank God OTT release
Thank God OTT release: इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित कॉमेडी-ड्रामा “थैंक गॉड” (Thank God), 25 अक्टूबर, 2022 को सिनेमाघरों में शुरू हुई. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और अजय देवगन (Ajay Devgan) लीड रोल में थे. फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म में अजय देवगन चित्रगुप्त के रोल में नजर आ रहे हैं, वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा अयान के रोल में और रकुल प्रीत आरोही के रोल में नजर आ रही हैं. फिल्म में पूरी फिल्म सिद्धार्थ मल्होत्रा के इर्द-गिर्द दिखाई गई है. वहीं यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई. अब मेकर्स ने इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज (Thank God OTT release) कर ने जा फैसला कर लिया हैं. इसके साथ ही उन्होंने इस बात की भी घोषणा कर दी है कि आखिर यह फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएंगी.
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म (Thank God OTT release)
आपको बता दें कि वहीं थैंक गॉड की डिजिटल रिलीज़ पर, अजय देवगन ने शेयर किया, “इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत के साथ काम करके बहुत खुशी हुई. मैंने अतीत में निर्देशक इंद्र कुमार के साथ भी काम किया है, इसलिए यह फिल्म हमारे रीयूनियन की तरह थी. इतने ऊर्जावान और प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ सेट पर होना हमेशा मजेदार होता है और मेरा मानना है कि केमिस्ट्री स्क्रीन पर भी झलकती है. मैं उन दर्शकों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिन्होंने फिल्म को बेहद पॉजिटिव प्रतिक्रिया दी है. मुझे यकीन है कि प्राइम वीडियो पर इसकी डिजिटल रिलीज के साथ दुनिया भर में हमारे फैंस और दर्शक फिल्म का आनंद लेंगे”.
ready to play the game of life? lessgoo 👀#ThankGodOnPrime, watch nowhttps://t.co/uWZD3DEHll pic.twitter.com/3HO4TGbPYx
— prime video IN (@PrimeVideoIN) December 20, 2022
फिल्म को टी-सीरीज के बैनर तले भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. थैंक गॉड की कहानी आकाश कौशिक और मधुर शर्मा ने लिखी है. तनिष्क बागची, रोचक कोहली और आनंद राज आनंद का संगीत. गाने के बोल मनोज मुंतशिर, रश्मी विराग, समीर ने लिखे हैं. रकुल प्रीत सिंह फिल्म में अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मुख्य भूमिका में दिखाई दी थी.