200 करोड़ के ठग सुकेश की जिंदगी में तीसरी एक्ट्रेस भी थी, कौन है ये तीसरी एक्ट्रेस ?


Image Source : Jagaran
Sukesh Case : बॉलीवुड हसीनाओं के साथ घर में खेती करने के अलावा, 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग घोटाले के कारण सुर्खियों में रहने वाले गैंगस्टर सुकेश चंद्रशेखर बी-टाउन में चर्चा का विषय हैं।
कई लोगों का मानना है कि सुकेश जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) के काफी करीब थे। तो साथ में देखा है नोरा फतेही (Nora Fatehi) का नाम। लेकिन अब पुलिस ने दावा किया है कि एक तीसरी एक्ट्रेस भी जेल में सुकेश से मिलने आती थी.
जैकलीन फर्नांडीज इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर लगातार चर्चा में हैं और यह बात किसी से छिपी नहीं है। महाठग सुकेश चंद्रशेखर के चक्कर में जैकलीन लगातार कोर्ट के चक्कर लगाती नजर आई हैं। इस मामले में वह अक्सर सुर्खियां बटोर चुकी हैं. जैकलीन के अलावा एक और एक्ट्रेस है जो सुकेश चंद्रशेखर की वजह से कानूनी पचड़े में फंस गई है और वह हैं नोरा फतेही।
दावा किया जा रहा है कि इन दोनों अभिनेत्रियों के अलावा एक और अभिनेत्री हैं जिनका नाम अब सुकेश चंद्रशेखर के धोखाधड़ी मामले में सामने आया है। ठगों से मिलने के लिए एक्ट्रेस अक्सर तिहाड़ जेल जाती थी। जी हाँ, इस मामले में नया खुलासा चौंकाने वाला है.
जाने क्या Sukesh का मामला
दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज 200 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में दावा किया जा रहा है कि अप्रैल-मई 2018 में तीन एक्ट्रेस और एक मॉडल सुकेश से मिलने तिहाड़ जेल गए थे.
चार्जशीट में कहा गया है कि इन तीनों अभिनेत्रियों ने पुलिस पूछताछ के दौरान सुकेश से जुड़े तमाम राज खोले हैं। इन अभिनेत्रियों के बयान से साफ है कि सुकेश ने तिहाड़ जेल के आला अधिकारियों को घूस देकर अपने पक्ष में कर लिया था, जिनसे उन्हें भारी फायदा हो रहा था.
और पढ़ें : The Night Manager : अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर की सीरीज़ द नाइट मैनेजर का ट्रेलर लॉन्च
जेल में रहते हुए भी सुकेश आलीशान जिंदगी जीता था। दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि ये अभिनेत्रियां सुकेश से मिलने के लिए 1 से 1.5 लाख रुपये चार्ज करती थीं और 45 मिनट से 1 घंटे तक मुलाकात करती थीं.
इतना ही नहीं जब एक एक्ट्रेस सुकेश से मिलने आईं तो उन्हें एक खास कमरा दिया गया, जहां टीवी, फ्रिज और एसी की व्यवस्था की गई थी. यहां उनकी मुलाकात अभिनेत्रियों से होती थी। हालांकि अभी तक इस तीसरी एक्ट्रेस के नाम का ऐलान नहीं किया गया है.
दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि ये सारी बातें इन एक्ट्रेसेस ने खुद पूछताछ के दौरान बताई हैं। अभिनेत्रियों ने यह भी कहा कि जब उन्हें सुकेश से मिलने तिहाड़ जाना होता था तो एक बीएमडब्ल्यू कार उन्हें लेने आती थी, जो गेट नंबर तीन से जेल में प्रवेश करती थी।
इस मामले में तिहाड़ जेल के पूर्व महानिदेशक संदीप गोयल को निलंबित कर दिया गया है.